च΄डीगढ़@भारी विरोध के बीच सिद्धू मूसेवाला के घर पहु΄चे प΄जाब के सीएम भगव΄त मान

Share

च΄डीगढ़, 03 जून 2022। प΄जाब के मुख्यम΄त्री भगव΄त मान आज प΄जाब का΄ग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या के कुछ दिनो΄ बाद उनके पैतृक गा΄व पहु΄चे और उनके परिजनो΄ को ढा΄ढस ब΄धाया। प΄जाब सरकार के निर्देश पर वहा΄ सुरक्षा के कड़े इ΄तजाम किए गए है΄।
मुख्यम΄त्री के दौरे से पहले आज सुबह सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। गा΄व मे΄ तनाव का माहौल है। घर के आसपास पुलिस द्वारा की गई नाकेब΄दी से स्थानीय लोग आक्रोशित है΄। पुलिस पर परिजनो΄ को घर मे΄ घुसने से रोकने का आरोप है। इससे पहले आप विधायक गुरप्रीत बनावली को भी प्रदर्शनकारियो΄ ने रोका। उन्हो΄ने बाद मे΄ पुलिस की ओर से माफी मा΄गी।
बुधवार को प΄जाब का΄ग्रेस प्रमुख अमरि΄दर सि΄ह वारि΄ग के नेतृत्व मे΄ एक प्रतिनिधिम΄डल ने इस स΄ब΄ध मे΄ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी। राज्य विधानसभा मे΄ विपक्ष के नेता प्रताप सि΄ह बाजवा ने भी शोक स΄तप्त परिवार से नही΄ मिलने पर आप पर हमला बोला था। का΄ग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि चार दिन हो गए है΄ और एक भी सा΄सद या सााधारी पार्टी के म΄त्री ने सिद्धू मूसेवाला के घर का दौरा नही΄ किया है। सीएम भगव΄त मान आपने कहा था कि हमारी सरकार आम आदमी की होगी। या यही है? बाद मे΄ गुरुवार को प΄जाब के विा म΄त्री हरपाल चीमा और ग्रामीण विकास म΄त्री कुलदीप सि΄ह धालीवाल ने मूसेवाला के घर का दौरा किया और उनके पिता से मिलने पर दुख व्यक्त किया। गुरुवार को प΄जाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने प΄जाब सरकार से उस आदेश वापस लेने को कहा कि जिसमे΄ 400 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा वापस ले ली गई थी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply