- वन विभाग के चौकीदार पर तीन भालुओं ने किया हमला,
- जख्मी हालत में तीन किमी पैदल चल कर पहुंचा गांव में
अम्बिकापुर 03 जून 2022(घटती-घटना) । तीन भालुओं ने वन विभाग के चौकीदार पर हमला कर दिया। चौकीदार शुक्रवार की सुबह जंगल देखने गया था। वह अपनी जान बचाने के लिए भालू के मुह में अपना हाथ डाल कर संघर्ष करता रहा। अंत में भलू अपने दो शावकों के साथ वहां से भाग गया। इसके बाद चौकीदार लगभग तीन किमी पैदल चल कर गांव में पहुंचा और लोगों को जानकारी दी। भालू के हमले में चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गोरेलाल यादव पिता झरिहर यादव उम्र 40 वर्ष सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर का रहने वाला है। वह वन विभाग में श्रीनगर वन रेंज में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। वह शुक्रवार की सुबह 8 बजे जंगल की देख रेख करने गया था। तभी अचानक जंगल में झाड़ी से निकल कर तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें एक भालू अपने नुकेले पंजों से चौकीदार के चेहरे को नोचने की कोशिश की। इस दौरान चौकीदार ने साहस दिखाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भालू के मुह में अपना हाथ डाल कर दस मिनट तक संघर्ष करता रहा। अंत में भालू अपने दो शावकों के साथ वहां से भाग गया। इस दौरान भालू अपने नाखून से चौकीदार के चेहरा, सिर व पेट को नोच दिया है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। भालू के हमले में गंभीर रूप से जख्मी चौकीदार किसी तरह पैदल तीन किमी चल कर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।