सूरजपुर@अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर खनिज विभाग सख्त

Share


अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर लगभग 4 लाख से अधिक अर्थदंड की राशि जमा कराया गया
सूरजपुर,01 जून 2022(घटती-घटना)। क्षेत्र से अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर इफ्फत आरा ने अवैध खनन एवं परिवहन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। जिले में कोयला, रेत, पत्थर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है उसके संरक्षण के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अवैध परिवहन करते 24 से अधिक वाहनों पर जप्ति की कार्रवाई की गई है। जिससे लगभग चार लाख की राजस्व वसूली हुई है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाही करने के कड़े निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग निरंतर जहां-जहां शिकायतें प्राप्त हो रही है चलानी कार्यवाही कर रही। विगत दिनों खनिज अधिकारी के द्वारा ग्राम बैठक आयोजित कर अवैध तरीके से रेत खनन एवं परिवहन करने वालों की जानकारी देने आग्रह किया था। ग्राम वासियों के साथ सरपंच, उप सरपंच एवं ठेकेदार भी उपस्थित थे। खनिज अधिकारी ने रेत खनन से संबंधित नियमों को बताया और ठेकेदार को नियमानुसार कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ठेकेदार यदि नियम अनुसार कार्य करता है तो ग्राम वासियों को कोई आपत्ति नहीं है। नियम विरुद्ध कार्य किए जाने पर गांव वालों ने विरोध दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में निर्णय लिया।
खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक ने बताया की अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसमें 24 प्रकरणों पर ट्रक, टिपर व ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई है। अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहनों को जब्ती की कार्रवाई कर अर्थदंड की राशि 466025 रुपये राशि जमा कराया गया है। सूरजपुर जिला में सतीपारा, बंसीपुर, नमदगिरी, खंडवाकला, राजापुर सहित 34 रेत खनन के लिए चिन्हांकित किया गया है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply