अम्बिकापुर@ग्रामीणों की मर्जी के बिना नहीं कटने देंगे एक भी पेड़

Share

अम्बिकापुर 31 मई 2022 (घटती-घटना)। राहुल गांधी को बात हमारे लिए लक्ष्मण रेखा है।गांव वालों की मर्जी के बिना हसदेव अरण्य क्षेत्र में एक भी पेड़ कटने नहीं देंगे जिला पंचायत ने खनन प्रभावित गांव में ग्राम सभा बुलाने का प्रस्ताव पारित किया है।ग्राम सभा होने तक वहां कोई भी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। कांग्रेसी आज खनन प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे। औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने उक्त बातें हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए काटे जा रहे वनों को बचाने के लिए बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में कही।वनवासियों की सहमति के बिना परसा ईस्ट और केते एकस्टेंशन कोल ब्लॉक के लिए की जा रही वनों की कटाई के विरोध की रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद अक्टूबर 2016 में हसदेव अरण्य क्षेत्र में पदयात्रा कर वनों को ना कटने देने की बात कही थी। यूपीए की सरकार ने इसे नो गो एरिया घोषित किया था।ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा यहां खदान की मंजूरी देना दुर्भाग्य जनक है।उन्होंने कहा कि यदि गांव वाले नहीं चाहेंगे तो एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे।महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा विनाश की कीमत पर विकास मंजूर नहीं है। यदि बेहद आवश्यक हो तो भूमिगत खदान के माध्यम से कोयला निकाला जाना चाहिए। बैठक को हेमंत सिन्हा,विनय शर्मा,दुर्गेश गुप्ता,आशीष वर्मा,सतीश बारी,अशफाक अली, हेमंती प्रजापति,मधु दीक्षित,संध्या रवानी,अविनाश ठाकुर,दिलीप धर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मो इस्लाम,सैयद अख्तर हुसैन,इंद्रजीत सिंह धंजल,रजनीश सिंह,मदन जयसवाल, शकीला, पंकज शुक्ला, विकास केशरी, अमित सिंह रिंकू समेत कांग्रेसी उपस्थिति।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply