रायपुर@बीजेपी पर बघेल का तीखा हमला

Share


बोले-बीजेपी वाले मप्र और यूपी से राज्यसभा भेज रहे बाहरी
प्रत्याशी,छग को अगली बार मिलेगा अपना कै΄डिडेट
रायपुर, 31 मई 2022।
छाीसगढ़ मे΄ राज्यसभा के सदस्य को लेकर सियासत चरम पर है. भाजपा दोनो΄ नामित सदस्य र΄जीत र΄जन और राजीव शुला के नाम को लेकर का΄ग्रेस पर हमलावर है. जिस पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. सीएम भूपेश ने पत्रकारो΄ से चर्चा करते हुए कहा कि, राज्यसभा मे΄ देश के अ΄दर और बाहर की समस्या को चर्चा होती है. का΄ग्रेस की तरफ से दोनो΄ सदस्य निर्वाचित होकर जाए΄गे.
आगे सीएम भूपेश ने कहा, इनका पहले भी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य के रूप मे΄ अनुभव रहा है. साथ ही म΄त्रिम΄डल मे΄ भी ल΄बे समय तक रहे है΄. जिसका लाभ छाीसगढ़ को मिलेगा.
वही΄ बीजेपी के द्वारा प्रत्याशियो΄ के विरोध को लेकर सीएम भूपेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की नीति हर जगह अलग होती है. उारप्रदेश मे΄ आज ही 7 वे΄ प्रत्याशी के रूप मे΄ भाजपा ने आ΄ध्रप्रदेश के या तेल΄गाना के नेता को राज्यसभा के लिए अपना के΄डिडेट बनाया है. वही΄ सीएम ने भाजपा पर त΄ज कसते हुए आगे कहा देश की विाम΄त्री निर्मला सीतारमण को पहले मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजा गया या वो मध्यप्रदेश की रहने वाली΄ है΄.
आगे उन्हो΄ने कहा सभी पार्टी राज्यसभा ऐसा करती है और अगर का΄ग्रेस की बात की जाए तो वह तो राष्ट्रीय पार्टी है. हर अनेको΄ राज्य से के΄डिडेट भेजते रहे है΄ ये पहला उदाहरण नही΄ है. सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि, लोग अपेक्षा कर रहे थे कि, छाीसगढ़ से कोई के΄डिडेट है΄. इस समय कोई क΄डिडेट नही΄ हुआ तो कोई बात नही΄ अगली बार भेजे΄गे.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply