Breaking News

अम्बिकापुर@भाड़े पर लिए गए ट्रक का नहीं दिया किराया,मामला दर्ज

Share

अम्बिकापुर 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। भाड़े पर लिए गए 14 चक्का का तीन ट्रक का किराया ना देने व वाहन को वापस ना करने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक ने परेशान होकर इसकी शिकायत मणिपुर चौकी में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रामचंद्र साहू लक्ष्मीपुर अंबिकापुर का निवासी है। ट्रक चलाने का काम करता है। शहर के अंकित मिश्रा व प्रकाश जोकि ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। यह दोनों 10 सितंबर 2021 को रामचंद्र साहू के घर आकर भाड़े पर गाड़ी ले जाने की बात कही थी। एक गाड़ी का 5 हजार रुपए प्रतिदिन किराया तय हुआ था। तीन वाहनों का प्रतिदिन किराया 15 हजार रुपए वाहन मालिक रामचंद्र साहू को देना था। पर अंकित मिश्रा प्रकाश द्वारा आज तक एक रुपए किराया नहीं दिया गया है। जबकि तीनों वाहनों से लगातार परिवहन कराया जा रहा है। 2 सप्ताह बीत जाने पर परेशान रामचंद्र साहू ने किराए की मांग की तो यह दोनों ने तीनों वाहनों को 26 सितंबर को रामचंद्र साहू के पुत्र के दुकान के सामने दाल लोड ट्रक को खड़ा कर दिया है। और अंकित मिश्रा ओम प्रकाश ने कहा था कि कुछ दिन बाद किराया व ट्रक को वापस दे देंगे। पर आज तक ना तो किराया दिया और ना ही वाहन वापस किया है। परेशान होकर रामचंद्र साहू ने इसकी शिकायत मणिपुर चौकी में की है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply