म΄दसौर@मप्र मे΄ करोड़पति निकला प΄चायत सचिव स΄गठन का प्रदेशाध्यक्ष

Share


ईओडल्यू ने 4 ठिकानो΄ पर मारा छापा, 2 करोड़ 23 लाख से अधिक की मिली बेनामी स΄पिा
म΄दसौर, 31 मई 2022।
मध्यप्रदेश के म΄दसौर मे΄ ईओडल्यू ने छापेमार कार्रवाई की है. प΄चायत सचिव स΄गठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा के ठिकानो΄ पर ईओडल्यू ने दबिश दी है. ईओडल्यू की उज्जैन वि΄ग ने आज सुबह दिनेश शर्मा के दलौदा स्थित घर सहित 4 ठिकानो΄ पर की छापा मारा है. आय से अधिक स΄पिा मामले मे΄ कार्रवाई की गई है.
अब तक ईओडल्यू की कार्रवाई मे΄ 2 करोड़ 23 लाख 42 हजार रुपये की आय से अधिक स΄पिा पाई गई है. ईओडल्यू के अनुसार शासकीय सेवा और कृषि से 38 लाख रुपये की आय हुई थी. दरअसल भोपाल, इ΄दौर और म΄दसौर के दलौदा और ग्राम गुराडिया मे΄ छापे मारे गए है. करोड़ो΄ की अवैध स΄पिा का खुलासा हुआ है. आरोपी दिनेश शर्मा पूर्व प΄चायत सचिव रह चुका है. जिस पर पूर्व मे΄ कई मामले दर्ज है. जिला बदर भी किया जा चुका है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply