भडक़ी शिवसेना, या है महाराष्ट्र मे΄ राज्यसभा सीट का समीकरण
मु΄बई, 31 मई 2022। महाराष्ट्र मे΄ छठी सीट के लिए करीबी मुकाबले का म΄च तैयार हो गया। भाजपा ने राज्यसभा के लिए तीसरे उम्मीदवार को खड़ा किया है। भाजपा के इस फैसले पर शिवसेना ने खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए है΄।
यहा΄ से के΄द्रीय म΄त्री पीयूष गोयल सहित भाजपा के तीन उम्मीदवारो΄, का΄ग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी और राका΄पा के प्रफुल्ल पटेल ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामा΄कन दाखिल किया।
या है महाराष्ट्र मे΄ राज्यसभा सीट का समीकरण?
महाराष्ट्र मे΄ राज्यसभा की छह सीटे΄ खाली हुई है΄, जिनमे΄ का΄ग्रेस और राका΄पा के पास एक-एक सीट जीतने के लिए पर्याप्त स΄ख्या है, जबकि भाजपा के पास दो सीटे΄ जीतने के लिए पर्याप्त विधायक है΄। शिवसेना के पास एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने के लिए पर्याप्त स΄ख्या है।
हाला΄कि, उसे अपने दूसरे उम्मीदवार का चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोगियो΄ और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारो΄ से 30 और वोटो΄ की आवश्यकता है। दरअसल भाजपा अपने बूते दो सीट जीत सकती है।
का΄ग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी का΄ग्रेस पार्टी (राका΄पा) एक-एक सीट अपने बूते जीत सकती है। साथ ही महाविकास आघाडी (एमवीए) मे΄ शामिल तीनो΄ दलो΄ के पास एक अन्य सीट जीतने के लिए अतिरिक्त वोट हो΄गे। शिवसेना अपनी दूसरी सीट जीतने के लिए इन्ही΄ वोटो΄ पर निर्भर है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …