बैकुण्ठपुर@कोरिया के बैकुंठपुर विधानसभा में समाप्त होगा मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात का दौरा

Share

  • कोरिया जिले के विधानसभा क्रमांक 3 में रहेंगे मुख्यमंत्री दौरे के अंतिम चरण में।
  • कोरिया जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न विभागों की शिकायतों को लेकर है तैयारी।
  • प्रशासन भरसक प्रयास मुख्यमंत्री से शिकायतकर्ताओं को दूर रखने का।
  • मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को किसी भी विवाद से दूर रखने प्रशासन जुटा है सजगता से।
  • क्या शिकायतकर्ता अपने मुख्यमंत्री से रूबरू हो सकें प्रशासन रखेगा निगरानी?
  • मुख्यमंत्री प्रदेश के अंतिम दौरे में विधानसभा नंबर 3 में होंगे,प्रशासन सब कुछ ठीक दिखाने जुटा।
  • प्रशासन शिकायतकर्ताओ को मुख्यमंत्री दूर रखने का करेगा प्रयास।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 30 मई 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रदेश भर के सभी संभागों में जारी है मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का समापन कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में होगा यह भी मुख्यमंत्री के जारी प्रोटोकॉल से तय हो गया है। अब कोरिया जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है कि मुख्यमंत्री का जिले सहित विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की कोई शिकायत विभागीय मुख्यमंत्री के सामने न आये और इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सजगता बरत रहा है।
प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री विधानसभा दौरे के अंतिम चरण सरगुजा संभाग में एक बार फिर लौटेंगे, इस अंतिम चरण में जशपुर व कोरिया का दौरा शामिल है जानकारी के अनुसार यह द्वारा मुख्यमंत्री का अंतिम चरण का दौरा बताया जा रहा है, दौरे का अंतिम चरण बैकुंठपुर विधानसभा 3 में आकार समाप्त होगा, इसके बाद मानसून सत्र शुरू हो जाएगा, मुख्यमंत्री अपने सभी विधानसभा को घूम कर अपने लोगों के बीच पहुंच कर वहां की स्थितियों से रूबरू हो चुके हैं, अब अंतिम दौरे में वह कोरिया जिले का दौरे करेंगे, इस दौरे के दौरान यदि मौसम ने खलल नहीं डाली तो लोग अपने मुख्यमंत्री से ज्यादा से ज्यादा मिलने का प्रयास करेंगे और अपनी क्षेत्र की समस्या बताएंगे अदि कोई रोकटोक नहीं हुई तो अपनी परेशानियों को भी उनके सामने रखेंगे और बताएंगे कि मुख्यमंत्री के रहते हुए निचला सरकारी तंत्र किस प्रकार आम लोगों को परेशान कर रहा हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त है हर तरफ अवैध कारोबार किस प्रकार चल रहा है किस तरह विभाग के लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं।
कलेक्टर ठीक जिपं सीईओ ठीक नहीं, एसपी ठीक एडिशनल एसपी ठीक नहीं, थाने में निरीक्षक चाहिए उपनिरीक्षक नहीं
कलेक्टर ठीक जिपं सीईओ ठीक नहीं, एसपी ठीक एडिशनल एसपी ठीक नहीं, थाने में निरीक्षक चाहिए उपनिरीक्षक नहीं ऐसा कोरिया के जनता जनार्दन का कहना है। यह खबर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था वह उस पर होने वाले शिकायत से जुड़ी हुई है इसमें शिकायतकर्ता की राय के अनुसार हमने जानने का प्रयास किया तो लोगों का सीएम के आगमन को लेकर एक ही बात कहना है कि जिला प्रशासन वह पुलिस प्रशासन को जैसा चलना चाहिए वैसा नहीं चल रहा है, जो आम लोगों के हित के लिए बिल्कुल भी सही नहीं, यदि इस समय सबसे ज्यादा किसी का जिले में सब ज्यादा विरोध है तो वह है जिला पंचायत सीईओ का, कलेक्टर तो लोगों को भा रहे हैं पर जिला पंचायत सीईओ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे, उसकी वजह एक नहीं कई है, एक तो उनका लोगों से बात करने का तरीका और दूसरा लोगों के प्रति काम करने से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का सहारा ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही पुलिस प्रशासन का भी है जहां नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक तो लोगों को समझ में आ रहे हैं पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया पुलिस प्रशासन को कमजोर कर रही है, जो सब को दिख रहा है, पुलिस प्रशासन कहीं ना कहीं कमजोर है और निचले तबके के लोग जमकर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं, खासकर थाना स्तर पर पर थाना स्तर की शिकायत भी होती है जो एडिशनल एसपी तक ही रह जाती है, यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक तक लोग पहुंचते तो हैं अपनी बात भी आसानी से रख लेते हैं पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की दखल अंदाजी पुलिस व्यवस्ता को पूरी तरह चौपट करने में लगा हुआ, थाना मैं बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं हो रहा है, जिसकी शिकयात कई है जिस वजह से न्याय में लोगो को कभी दिकाते आरही है, बड़े थाने निरीक्षको के रहते उपनिरीक्षक थानेदरी का पद संभाले बैठे हैं और लोगों को कुछ भी नहीं समझ रहे हैं, यही वजह है कि लोगों का यह कहना है थाने में निरीक्षक चाहिए उपनिरीक्षक नहीं ताकि शायद अपनी बुद्धि विवेक से लोगों को कम परेशान करें और कानून व्यवस्था को अच्छा रख सके ताकि न्याय की प्रथम सीढ़ी चढ़ सके, उपनिरीक्षकों के भरोसे तो व्यवस्था की गाड़ी पटरी से नीचे उतर चुकी है अब पटरी पर लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का हटना व थाने में निरीक्षकों का प्रभार होना अत्यंत जरूरी।
बैकुंठपुर विधानसभा में है शिकायत की तैयारी
बैकुंठपुर विधानसभा में विभिन्न विभागों की और विभागीय अधिकारियों सहित कर्मचारियों की शिकायत की तैयारी है। कई लोग शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के सामने खड़े होंगे और शिकायत करेंगे यह सूचना मिल रही है। जानकारी यह भी मिल रही है कि लोगों को मुख्यमंत्री के विभिन्न जिलों और विधानसभा के दौरों के दौरान शिकायत पर कार्यवाही को लेकर विश्वास उत्तपन्न हो गया है कि उनकी भी शिकायतों और समस्याओं का निराकरण होगा और इसी वजह से लोग शिकायतें लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष खड़े होंगे।
सभी विभागों की शिकायत की है तैयारी
जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी शासकीय विभागों की शिकायत होगी। सबसे अधिक शिकायत पंचायत राजस्व खनिज सहित वन विभाग के होगें यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है। अब किस विभाग की कितनी शिकायतें होंगी यह तो तय नहीं है लेकिन शिकायतें होंगीं यह तय है।
प्रशासन शिकायतों को लेकर है सजग
प्रशासन शिकायत कम से कम हों मुख्यमंत्री के सामने इसको लेकर सजगता बरतेगा यह भी पता चल रहा है। प्रशासन नहीं चाहेगा कि शिकायतें हों और किसी अधिकारी पर कर्मचारी पर मुख्यमंत्री गाज गिराएं। मुख्यमंत्री का पूरा दौरा कार्यक्रम और उनके भेंट मुलाकात का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी शिकवा शिकायत निपट जाए प्रशासन इसको लेकर सजगता बरत रहा है।
मुख्यमंत्री जन शिकायतों को लेकर दिखाते आ रहें हैं संवेदनशीलता
मुख्यमंत्री लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों और विधानसभाओं के दौरों के दौरान जन शिकायतों को लेकर संवेदनशीलता दिखाते आ रहें हैं और शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही भी करते आ रहें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की इसी संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में मुख्यमंत्री का आम जनमानस इंतेजार कर रहे हैं और अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराने वह उत्साहित हैं क्योंकि कार्यवाही को लेकर उनको मुख्यमंत्री पर विश्वास हो चला है।
मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात का कार्यक्रम जनता से सरोकारों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है
प्रदेश के मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात का जारी कार्यक्रम जनता के सरोकारों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है यह मुख्यमंत्री ने साबित भी किया है। मुख्यमंत्री सभी जगहों पर जनता से सीधे संवाद करते नजर आ रहें हैं और वह जनता की समस्याओं के निराकरण का पूरा प्रयास कर रहें हैं यह लगातार उनके दौरों की खबरों से पता भी चल रहा है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply