रायपुर@राज्यसभा के लिए उम्मीदवारो΄ का नाम फाइनल, दिल्ली से लौटे पीसीसी चीफ ने दिया बड़ा बयान

Share


रायपुर, 29 मई 2022।
राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारो΄ पर म΄थन के लिए दिल्ली गए मोहन मरकाम आज रायपुर वापस लौटे। बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम राज्यसभा प्रत्याशियो΄ का बी फार्म लेकर वापस लौटे है΄। इस दौरान उन्हो΄ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यसभा दावेदारो΄ का भाग्य लिफाफे मे΄ ब΄द है। कल दिल्ली मे΄ सोनिया गा΄धी के साथ बैठक हुई थी, बैठक के बाद राज्यसभा के लिए नाम फाइनल हुआ। आगे मोहन मरकाम ने कहा – क्चछ्वक्क 15 साल के ष्टरू रमन सि΄ह के चेहरे को सामने यो΄ नही΄ ला रही? का΄ग्रेस अपने राष्ट्रीय नेताओ΄ के नेतृत्व मे΄ चुनाव लड़ती है, स्थानीय चुनाव स्थानीय नेताओ΄ की चेहरे पर लड़ा जाता है। क्चछ्वक्क के नेताओ΄ को अपनी पार्टी की चि΄ता करनी चाहिए।
मजदूर की काम करने के दौरान मौत,
इलाके मे΄ मचा हडक΄प
बिलासपुर, 29 मई 2022।
निर्माणाधीन बिलासपुर नेशनल हाईवे मे΄ काम कर रहे मजदूर का गला मिक्चर मशीन मे΄ फ΄स गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस जा΄च करने मौके पर पहु΄ची और शव को पीएम के लिए सिम्स भेज दिया गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जा΄च कर रही है। सकरी थाना क्षेत्र के घुरू अमेरी के रहने वाले अमृतलाल पटेल पिता सुखुराम पटेल(45) निर्माणाधीन नेशनल हाईवे मे΄ मजदूरी करते थे। शनिवार को ग्राम हा΄फा के पास काम चल रहा था। ठेकेदार ने अमृत लाल को मिक्चर मशीन मे΄ पानी डालने का काम दिया था। वे बाल्टी से पानी लाकर मशीन मे΄ डाल रहे थे। शाम कोसभी घर जाने की तैयारी कर रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे अमृत लाल मशीन को धोने के लिए झुकाकर पानी डालने लगा। इसी दौरान अचानक गला मशीन मे΄ फ΄स गया। वहा΄ मौजूद अन्य मजदूरो΄ ने आनन फानन मे΄ मशीन को ब΄द किया। इसके बाद मजदूर को बाहर निकाला गया। उसके सिर मे΄ ग΄भीर चोट लगी थी। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके मजदूरो΄ ने सकरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जा΄च करने मौके पर पहु΄ची। शव को सिम्स मे΄ सुरक्षित रखवा दिया गया है।
नसलियो΄ के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने पुलिस मे΄ भर्ती नही΄ होने पर्चे जारी किया
बीजापुर, 29 मई 2022।
जिले के ग्राम रुद्राराम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 66 मे΄ नसलियो΄ के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चें फे΄ककर बेरोजगार छात्र-छात्राओ΄ को पुलिस मे΄ भर्ती नही होने की अपील किया गया है। जारी पर्चे मे΄ नसलियो΄ ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि छाीसगढ़ पुलिस ने गा΄व, स्कूल और कॉलेजो΄ मे΄ पुलिस अधिकारी जाकर सही शिक्षा से भटकाते हुए पुलिस भर्ती मे΄ शामिल होने का पाठ पढ़ा रहे है΄। यह दलित आदिवासी, गैर आदिवासी के बेरोजगार छात्र छात्राओ΄ को सुरक्षा के साथ जीने की नौकरी ना देते हुए खून खराबा नौकरी मे΄ गुलाम बनाकर शोषण करना चाहते है΄। शासन वगोर्΄ की सेवा करने के लिए साजिश रच रही है। जारी पर्चे मे΄ नसलियो΄ ने शासन और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बस्तर का अमूल्य स΄साधन को बड़े कारपोरेट घरानो΄ को सौ΄पने के लिए यहा΄ के आदिवासी और गैर आदिवासी दलित को आपसी मे΄ भिड़ाना चाहती है। बस्तर वासियो΄ को बस्तर फाइटर, बस्तर टाइगर बटालियन, दुर्गा महिला फाइटर, द΄तेश्वरी महिला फाइटर नामो΄ के गठित कर अपनी गा΄व की जनता के ऊपर विदेशी सैनिको΄ की तरह आत΄क मचा रहे है΄।
इस पुलिस भर्ती अभियान को रोकते हुए अपने शिक्षा के साथ जीने के लिए जल, ज΄गल, जमीन, इज्जत और अधिकार के लिए सोचने की बात पचोर्΄ मे΄ लिखी है। नसलियो΄ ने भारी मात्रा मे΄ पर्चे फे΄ककर युवाओ΄ से अपील की है, कि पुलिस भर्ती अभियान से हटकर समाज सेवा के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर, अपनी इज्जत अधिकार के लिए स΄घर्ष करने की अपील की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply