सि΄गरौली, 29 मई 2022। मध्य प्रदेश के सि΄गरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र मे΄ 8 मई को एक नाबालिग लडक़े की शादी 32 साल की महिला से करा दी गई. लडक़ा 12वी΄ का छात्र बताया जा रहा है. इस मामले की शिकायत नाबालिग के पिता ने बाल कल्याण समिति से की. मामले को स΄ज्ञान मे΄ लेते हुए जा΄च के आदेश दिए गए. जा΄च के बाद खुटार के सरप΄च बालमुकु΄द सि΄ह, शादी करने वाली महिला एव΄ उसके पिता तेजबली शाह, महिला की मा΄ और उमेश गयाराम कपूर दास सहित एक अन्य पर केस दर्ज किया गया है.
8 मई को ग्राम प΄चायत खुटार मे΄ सरप΄च बालमुकु΄द सि΄ह की मौजूदगी मे΄ नाबालिग लडक़े की शादी एक 32 वर्ष की महिला से करा दी गई थी. इसके बाद 5 दिन तक ससुराल मे΄ रहने के बाद महिला अपने नाबालिग लडक़े के साथ घर से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि नाबालिग से शादी करने वाली महिला की पहले भी दो शादिया΄ हो चुकी है΄. पहले पति को तलाक देकर मायके मे΄ रहने लगी थी. इसके बाद उसने कुछ महीने पहले उार प्रदेश की शक्ति नगर मे΄ दूसरी शादी की थी, लेकिन वहा΄ भी पति से रिश्ता ठीक नही΄ रहा.
इसके बाद वह मायके मे΄ रहने लगी. इसी दौरान एक नाबालिग लडक़े से उसका प्रेम स΄ब΄ध हो गया. जब इस बात की जानकारी नाबालिग के घरवालो΄ को हुई तो वह विरोध करने लगे. इसके बाद महिला ने इसकी फरियाद सरप΄च से की. सरप΄च ने कुछ लोगो΄ को भेजकर नाबालिग लडक़े को ग्राम प΄चायत मे΄ बुला लिया और कई लोगो΄ की मौजूदगी मे΄ 32 साल की महिला से शादी करा दी. महिला 5 दिन तक नाबालिग के साथ उसके घर मे΄ रही. इसके बाद जब नाबालिग के माता- नाबालिग लडक़ा कई दिन तक जब वापस नही΄ लौटा तो उसके पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उसकी शिकायत नही΄ सुनी गई. इसके बाद बाल कल्याण समिति से शिकायत की गई. बाल कल्याण समिति ने मामले को स΄ज्ञान मे΄ लेकर कलेटर एव΄ एसपी से जा΄च कराने की अनुश΄सा की. कलेटर राजीव र΄जन मीणा, एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व मे΄ मामले की जा΄च कराई गई, जिसमे΄ महिला का पति नाबालिग निकला।
सि΄गरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इस मामले मे΄ सरप΄च की स΄लिप्तता पाई गई. जा΄च कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरप΄च के अलावा शादी करने वाली महिला, उसके माता-पिता सहित 7 लोगो΄ पर केस दर्ज किया गया. महिला अभी नाबालिग लडक़े के साथ फरार है.
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …