अम्बिकापुर@बच्चों ने गलती होने पर क्षमा करना एवं गलती करने पर क्षमा मांगने का लिया संकल्प

Share

अम्बिकापुर,28 मई 2022(घटती-घटना)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में समर कैम्प ‘उमंग’ 2022 के आठवें दिन को क्षमा दिवस के रूप मे मनाया गया। आज से सभी बच्चों ने गलती होने पर क्षमा करना एवं गलती करने पर क्षमा मांगने का दृढ़ संकल्प किया। ब्रह्माकुमारी पार्वती बहन ने आज्ञाकारिता पर बच्चों को समझाते हुये कहा कि आज्ञाकरी बनने से हर कार्य में हाँ जी करने से खुशी, प्यार, प्रशंसा, आर्शीवाद एवं दुआयें प्राप्त होती है। जो हमारे जीवन को हर विध्नो से दूर रखती है। और आगे उन्होंने बताया कि हमें सदैव अपने माता- पिता, शिक्षक एवं परमात्मा की आज्ञा हमेशा माननी चाहिये। ब्रह्माकुमारी प्रतिमा बहन ने संस्कृति एवं संस्कार को परिभाषित करते हुये कहा कि संस्कार एवं संस्कृति हमारे देश का ऐसा धरोहर जिसके बिना आदर्ष समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। भारत की सभ्यता एवं संस्कृति दैवी संस्कृति है। जिसमें प्रेम, दया, करूणा, पवित्रता, सहयोग समाहित है। इन संस्कारों को हमें अपने जीवन में लाना होगा। तभी हम अपने बच्चों को इन गुणों एवं संस्कारों के साथ एक आदर्श व्यक्ति बना सकते है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों की स्मरण शक्ति का प्रदर्षन करते हुये क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने पूरे उमंग- उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपनी उपलब्धि दिखाई ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply