Breaking News

सूरजपुर@सूरजपुर पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा,विक्षिप्त महिला व उसकी बच्ची को मिलाया अपनों से

Share

सूरजपुर ,27 मई 2022(घटती-घटना)। जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक विक्षिप्त महिला एवं उसकी मासूम बच्ची को अपनों से मिलाया गया, महिला अपने घर से बिना बताए अपनी मासूम बच्ची को लेकर निकली थी। बीते दिन थाना जयनगर में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा जयनगर से बस में बैठकर सूरजपुर जा रही थी, बस स्टैण्ड में बस से एक विक्षिप्त महिला अपने 3 वर्षीय बच्ची के साथ उतरी जिसका हावभाव असामान्य था इसे भापते हुए महिला प्रधान आरक्षक ने विक्षिप्त महिला को थाना सूरजपुर लाया गया। थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह के द्वारा इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया जिस पर उन्होंने महिला एवं उसकी बच्ची को खाने-पीने की चीजे उपलब्ध कराने, संवेदनशीलता व तत्परतापूर्वक महिला के निवास व परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकुशल घर भिजवाने के निर्देश दिए।
पुलिस के द्वारा महिला को नास्ता पानी एवं बच्चे को चाकलेट उपलब्ध कराया और यह जानने का प्रयास किया कि वह कहां की रहने वाली है। काफी पूछताछ व अथक प्रयास के बाद महिला किसी भाषा में बड्बड़ाने लगी, भाषा कुसमी क्षेत्र का होने के आधार पर पुलिस ने थाना कुसमी से सम्पर्क कर महिला का फोटो वाटसएप पर भेजकर पतासाजी कराया, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि विक्षिप्त महिला उरांवपारा कुसमी की रहने वाली है, महिला के परिजनों से सम्पर्क कर बुलाया गया और महिला एवं उसकी पुत्री को सखी वन स्टाप सेंटर भेजा। सूचना पाकर उसके परिजन सखी सेंटर सूरजपुर पहुंचे और महिला एवं उसकी पुत्री को अपने साथ घर ले गए। महिला एवं बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply