रायपुर@स्वामी आत्मान΄द स्कूल मे΄ उच्च स्तरीय सुविधाओ΄ के साथ गुणवाापूर्ण शिक्षा

Share


रायपुर, 27 मई 2022।
राज्य सरकार की बीते 3 सालो΄ की उपलिधयो΄ पर आधारित जनस΄पर्क विभाग की विकास प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर के प΄डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे΄ किया गया है। प्रदर्शनी के सातवे΄ दिन दुर्ग जिले के विभिन्न विकासख΄डो΄ के प΄चायत प्रतिनिधि और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापको΄ और छात्र छात्राओ΄ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हो΄ने राज्य सरकार की योजनाओ΄ की सराहना की। प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीणो΄ ने मुख्यम΄त्री स्वास्थ्य स्लम योजना के शिविर मे΄ स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया और चिकित्सक से परामर्श लिया।
प्रदर्शनी देखने आए प΄चायत प्रतिनिधियो΄ ने कहा कि छाीसगढ़ राज्य मे΄ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो΄ को उच्च स्तरीय सुविधाओ΄ के साथ अ΄ग्रेजी माध्यम मे΄ गुणवाापूर्ण नि:शुल्क शिक्षा उपलध कराने के लिए स्वामी आत्मान΄द इ΄ग्लिश मीडियम स्कूल योजना कारगर साबित हो रही है। इससे सरकारी स्कूलो΄ के प्रति विद्यार्थियो΄ एव΄ पालको΄ का रुझान बढ़ा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग अपने बच्चो΄ को अ΄ग्रेजी माध्यम की शिक्षा सरकारी स्कूलो΄ मे΄ दिलवा कर स्वय΄ को गौरवान्वित महसूस कर रहे है΄।
उल्लेखनीय है कि इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से राज्य मे΄ 50 और नए अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने तथा प्रत्येक कक्षा मे΄ प्रवेश सीट की स΄ख्या 40 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। स्वामी आत्मान΄द इ΄ग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर राज्य मे΄ 32 हि΄दी मीडियम उत्कृष्ट स्कूल स΄चालित किए जा रहे है। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रार΄भ हुई है। स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालय की स΄ख्या 171 है। आने वाले सत्र मे΄ 50 नए स्कूल प्रार΄भ किए जाए΄गे। स्वामी आत्मान΄द इ΄ग्लिश मीडियम के 171 स्कूलो΄ एव΄ 32 हि΄दी मीडियम स्कूल मे΄ लगभग 74 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। स्कूलो΄ मे΄ उत्कृष्ट लैब, पुस्तकालय, आर्ट एव΄ म्यूजिक के लिए अलग से कमरे, सर्व सुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब, कुछ स्थानो΄ पर लै΄ग्वेज लैब, रोबोटिस लैब, मैदान और इ΄डोर गेम्स भवन उपलध करवाया गया है।
प्रदर्शनी मे΄ राम वन गमन पथ परियोजना, अधोस΄रचना निर्माण, राजीव गा΄धी ग्रामीण, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, ते΄दूपाा एव΄ वन उपज स΄ग्रहण, छाीसगढ़ रोजगार मिशन, राजीव गा΄धी किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मान΄द हि΄दी अ΄ग्रेजी माध्यमिक स्कूल, गोधन न्याय योजना, मुख्यम΄त्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न महत्वाका΄क्षी योजनाओ΄ को आकर्षक फोटो एव΄ वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply