लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के लोक निर्माण मंत्री ने दिए हैं निर्देश
-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खडगंवा,27 मई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अघ्यक्षता में राज्य स्तर पर विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं गुणवता परीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मंत्री श्री साहू ने अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालें अभियंताओं को मंत्री श्री साहू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरिया जिले के खडग़वां विकास खंड में लोक निर्माण विभाग के द्वारा जितनी भी सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है वो पूर्ण मापदंडों एवं गुणवत्ता की अनदेखी कर सडक़ों का निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है उधर लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री के द्वारा सडक़ों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए अगर गुणवत्ता में कमी मिलने पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं मगर खडग़वां विकास खंड में लोक निर्माण विभाग से निर्मित सडक़ों की गुणवत्ता की जांच होतो गुणवत्ता की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी जिस सडक़ निर्माण कार्य का अनुबंध ठेकेदार के द्वारा जिस मापदंड और गुणवत्ता से किया जाना है एक भी सडक़ों का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। ठेकेदार के द्वारा अपने अनुबंध के अनुसार सडक़ का निर्माण कार्य नहीं किया गया है और उसके बाद भी विभाग के अधिकारी उस ठेकेदार को राशि का भुगतान भी किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सह पर ही वर्तमान में जितने भी सडक़ों का निर्माण कार्य हो रहा है वो पूर्ण मापदंडों एवं गुणवत्ता से परे हट कर किया जा रहा है उसके बाद भी अधिकारी उस सडक़ के निर्माण कार्य को कागजों में सही बताकर सडक़ निर्माण कार्य की राशि का भुगतान कर रहे हैं।
जबकि लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राशि का पूरा सदुपयोग होना चाहिए, जितना काम उतनी ही राशि का प्राक्कलन बनाए। अपने क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण काम है उसे प्रमुखता के साथ करें। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि प्राक्कलन इस तरह से बनाए कि रिवाइज प्राकल्लन बनाने की स्थिति निर्मित ना हो। और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों को समय सीमा के साथ ही गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है मगर कोरिया जिले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तो अपने ही चाल में कार्य करते हैं रहे हैं। जिसके कारण ठेकेदार भी निर्माण कार्य अपने मनमाने तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है