इ΄दौर@धोखे मे΄ रख शादी करवाई गई,नपु΄सक निकला पति

Share


इ΄दौर, 26 मई 2022।
मध्य प्रदेश के इ΄दौर मे΄ एक नवविवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल के अन्य लोगो΄ पर दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है उसके पति को कई ग΄भीर बीमारिया΄ है΄. जिसे शादी से पहले नही΄ बताया गया. महिला का कहना है उसका पति नपु΄सक भी है उसे इस बात का पता हनीमून पर चला. पीडि़ता का आरोप है कि जब उसने इस बारे मे΄ अपने पति और ससुराल वालो΄ से बात की तो उन्हो΄ने मारपीट की और दहेज की मा΄ग करने लगे.
इस मामले पर महिला थाना की ममता त्रिपाठी ने बताया कि इ΄दौर के नेहरू नगर की रहने वाली पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी फरवरी 2022 दोनो΄ परिवार की रजाम΄दी से हुई थी. लडक़ी पक्ष ने शादी मे΄ दहेज का समान के अलावा 5 लाख रुपये भी लडक़े वालो΄ को दिए थे.
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह मु΄बई अपने ससुराल पहु΄ची. करीब एक सप्ताह तक वहा΄ रही. उस दौरा पति ने रिलेशन नही΄ बनाए. इसके बाद हनीमून पर गए तो उसे पता चला कि पति नपु΄सक है. पीडि़ता ने जब यह बात अपने ससुराल मे΄ बताई तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके अलावा 10 लाख रुपये की मा΄ग करने लगे. साथ ही पीडि़ता को घर से भी निकाल दिया.
एएसआई ममता त्रिपाठी ने बताया कि नवविवाहिता मु΄बई की रहने वाली है और इ΄दौर मे΄ उसका ससुराल है. पीडि़ता ने महिला थाने मे΄ पति, सास, ननद और न΄दोई के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है. मामले की जा΄च की जा रही है.
कश्मीर मे΄ टीवी एट्रेस को आत΄कियो΄ ने गोली मारी
बडग़ाम ,26 मई २०२२। कश्मीर के बडग़ाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहा΄ एक टीवी एट्रेस और उसके भतीजे को आत΄कियो΄ ने गोली मार दी। जब हमला हुआ तब एट्रेस अ΄बरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थी΄, तभी अचानक आए हमलावरो΄ ने उन पर अ΄धाधु΄ध फायरि΄ग शुरू कर दी।
जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे पर सडक़ से फिसलकर गहरी खाई मे΄ गिरी वैन
श्रीनगर ,26 मई २०२२। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। यहा΄ के जोजिला दर्रे पर एक टवेरा गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई मे΄ गिर गई है। हादसे मे΄ टवेरा मे΄ सवार 9 लोगो΄ की मौत हो गई है। मरने वालो΄ मे΄ पिता-पुत्र भी शामिल है΄। यह वाहन कारगिल से सोनमर्ग की तरफ आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, एक टवेरा गाड़ी बुधवार की देर रात श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर 400 फीट नीचे जोजिला मे΄ गहरी खाई मे΄ गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहु΄च गए है΄।
वाहन कारगिल से श्रीनगर जा रहा था। हादसे का शिकार हुए लोगो΄ की तलाश के लिए पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहु΄च गए है΄।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply