लखनपुर 25 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले सहित लखनपुर विकासखंड में विगत 3-4 दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। दिनभर चिल्लाती धूप के बाद रोजाना शाम को विकासखंड में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। तो वहीं 24 मई दिन मंगलवार की शाम तेज आंधी तूफान के कारण लखनपुर विकासखंड के ग्राम तीरकेला का गौठान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तेज आंधी तूफान के कारण का गौठान के कमपोजिट पीट में लगाया गया सेड उड़ गया बोर में लगा हुआ सोलर पैनल 20 पेड़ों के डगाल टूटने से बना हुआ नाद ,अंजोला एवं कोटना पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जो रिपेयरिंग करने के योग्य नहीं है। ग्राम तिरकेला के सरपंच तुला राम ग्राम सचिव राम गोपाल साहू के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह को क्षतिग्रस्त हुए गौठान से अवगत कराया।तथा तेज आंधी तूफान के कारण गौठान के आसपास विचरण कर रहे तीन मवेशियों की मौत भी हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम तीरकेला निवासी किसान उमाशंकर यादव, रमाशंकर यादव, ललन यादव के गाय बैल गौठान के आसपास विचरण करने के दौरान तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ के डगाल टूटकर मवेशियों के ऊपर गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई जिससे किसानों को हजारों रुपए की क्षति हुई है। इस संबंध में किसानों ने पशु विभाग सहित अन्य पुलिस चौकी को जानकारी दी है साथ ही किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …