- स΄वाद्दाता-
अम्बिकापुर 25 मई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा अपने जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिगत तथा आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम की शुरूआत की है। जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नियमित व्यायाम कराया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कर्मचारियों का अभियान के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा अभियान के दौरान प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल में शारीरिक परीक्षण तथा स्वास्थ्य प्रगति का आंकलन किया जाएगा।
जिले के विभिन्न थाना-चौकी पुलिस कार्यालयों पुलिस इकाइयों से इच्छुक तथा उक्त अभियान के लिए प्रतिभागियों प्रतिभागियों हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है जिसमें नामांकित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिट कॉप कार्यक्रम की शुरूआत 1 जून से किया जा रहा है। आम नागरिकों के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य हेतु फिट कॉप की तर्ज पर फिट सिटी कार्यक्रम की शुरूआत 1 जुलाई से किया जाएगा। जिसमें पुलिस के साथ आम नागरिकों को आपने शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु साथ में प्रशिक्षित किया जाएगा फिट सिटी कार्यक्रम में शामिल होने सरगुजा पुलिस की सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर दिये गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से पजियन कर सकेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मई प्रात: 5.30 बजे गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर से दौड़ की शुरूआत की जाएगी। जो शहर के निर्धारित मार्गों से होकर पुन: गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त होगी। उक्त दौड़ में पुलिस के साथ जिले के आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …