रामानुजगंज 24 मई 20-22 (घटती घटना)। पेट्रोल डीजल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर जनता को राहत देने के संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज के जिला महामंत्री इंजिनियर गौतम सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा। जहां उद्बोधन के दौरान गौतम सिंह ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत ₹9.50 व डीजल की कीमत ₹7.00 तक की है और जनता को राहत मिली है। वहीं राज्य सरकार के मुखिया होने के नाते भूपेश बघेल जी का पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पड़ोसी राज्यों का अध्ययन करके उसके हिसाब से छत्तीसगढ़ में भी मूल्य कम करने का बयान उनकी महंगाई पर असंवेदनशीलता को दर्शाता है। 2021 में जब मोदीजी ने डीजल के दाम 10 रु0 घटाये थे तो भूपेश बघेल जी ने मात्र 1 रू0 45 पैसे घटाये थे और पेट्रोल के दाम 5 रु0 घटाये तो उन्होंने मात्र 90 पैसे घटाये थे। अब जब 2022 में मोदीजी ने डीजल की कीमत 7 रु0 और पेट्रोल की कीमत ₹9.50 घटा दी है। तब दोनों गणना करके राज्य सरकार को तत्काल डीजल के दाम कम से कम 15 रु0 55 पैसे और पेट्रोल के दाम कम से कम 13 रु0 60 पैसे घटाना चाहिए, छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन सब देख रही है। सर्वविदित है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी का सीधा प्रभाव महंगाई पर भी पड़ता है। इस कार्यक्रम में बलरामपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंश सिंह, रामानुजगंज मंडल अध्यक्ष अनोज यादव, बलरामपुर आईटी सेल सह संयोजक विशाल सोनी, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष शिवम् सिंह,मंडल महामंत्री मनीष सिंह, बलरामपुर भाजयुमो नगर अध्यक्ष मंगलम पाण्डेय,आईटी सेल से अभिषेक सिंह,सन्नी दुबे,राधे मोहन गिरी,बबलू सोनी,राघव सोनी,दीपक यादव, सोनू सिंह सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …