-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़ 24 मई 2022 (घटती घटना)। भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन एवं रेल संघर्ष समिति द्वारा दिनांक 21 मई को रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार की माता श्री स्वर्गीय श्रीमती कैलाश देवी के निधन पर उनके निज निवास बचरपोड़ी छत्तीसगढ़ जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की ।भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन एवं रेल संघर्ष समिति बिजुरी के सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से रेल संबंधित समस्याओ पर भी सकारात्मक चर्चा की गई । जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि 25 से 30 मई के मध्य में हम आपकी बहुप्रतीक्षित मांग अंबिकापुर-दिल्ली तथा अंबिकापुर-नागपुर की ट्रेन की सौगात जल्द से जल्द मिलेगी। इसके साथ ही और भी कई सौगातें दी जाएंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने चिरिमिरी-नागपुर हाल्ट (17 किलोमीटर)न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के सम्बंध में भी विस्तृत चर्चा की। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस परियोजना को अनावश्यक विलंब किया जा रहा है । राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच एमओयू हुआ था जिसमें 50-50 प्रतिशत राशि से यह कार्य योजना पूरी होनी थी परंतु राज्य सरकार द्वारा इस पर कोई रुचि नहीं ली जा रही है एवं प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही चूहे की चाल में की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता में विशेषकर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी की जनता में भारी रोष व्याप्त है । जैन ने एवं रेल संघर्ष समिति बिजुरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह द्वारा अंबिकापुर-दिल्ली और अंबिकापुर-नागपुर ट्रेन की सौगात दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मनेन्द्रगढ़ व बिजुरी नगर आने को आमंत्रित किया। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए । मनेन्द्रगढ़- बिजुरी नगर आने के आमंत्रण को सहज स्वीकार कर लिया । केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह जी ने बताया कि ट्रैन को 14 मई को ही शुरू हो जाना था पर केंद्रीय रेल मंत्री जी की व्यस्तता एवं अचानक कुछ महत्वपूर्ण कार्यो के कारण कुछ दिन जरूर लेट हुआ है, लेकिन ट्रैन कि बहुत जल्द शुरुवात होगी, ट्रैन का नंबर एवं समय सब कुछ निर्धारित कर लिया गया है, केवल शुरुआत होना बाकी है अंबिकापुर-नई दिल्ली की ट्रैन की रेक आकर बिलासपुर में खड़ी है । जल्द ही क्षेत्रवासी इस पर सफर करेंगे और जब अंबिकापुर से शुरुआत होगी तो मैं भी ट्रैन में जनता के साथ दिल्ली तक जाऊंगी ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …