अम्बिकापुर, 24 मई 2022 (घटती-घटना)। आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के महापौर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अंबिकापुर शहर का सबसे बड़ा मैदान पी.जी मैदान है जहां हर वर्ग के लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं और सांस्कृतिक या राजनीतिक,गैर-राजनीतिक कार्यक्रम सब इस मैदान में किया जाता है पर पी.जी मैदान में बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं है जहां भी देखें मैदान में प्लास्टिक बॉटल पैकेट एवं अन्य चीजें फेंके रहती हैं जो बिल्कुल भी हमारे शहर के सबसे बड़े मैदान को शोभा नहीं देती हैं ना मैदान में एक भी डस्टबिन है और मैदान में एक सार्वजनिक शौचालय तो बनाया गया है पर आज वहां सालों से साफ सफाई नहीं हुई है इसलिए पूरे मैदान को साफ कराया जाए एवं कम से कम मैदान में छह डस्टबिन लगाया जाए और सार्वजनिक शौचालय को भी साफ कराया जाए।
हमारे संगठन के द्वारा आज लगभग 4 सालों से आकाशवाणी चौक पे हमारे देश के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं जिस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए आकाशवाणी चौक पर चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
शहर के कुछ वार्डों में पानी एवं नाली की समस्या है कुछ और ऐसे हैं जहां इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत हो रही है और कुछ वार्डों में नाली ना साफ होने के कारण वहां गंदगी और मच्छर दिनोंदिन फैलते जा रहे हैं इसलिए नाली को साफ कराया जाए और इस पानी की समस्या का भी निवारण किया जाए।आजाद सेवा संघ के द्वारा मां की आज्ञा की सभी मांगों पर उचित निर्णय लिया जाए और चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा को एक महीना के अंतराल में स्थापित किया जाए नहीं तो संघ के द्वारा बहुत ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले में उपस्थित रहे प्रतीक गुप्ता सुभाष चौहान दिलेश्वर ठाकुर अभिनव चतुर्वेदी राजेश अतुल गुप्ता रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …