-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 मई 2022(घटती-घटना)। . राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय संबंध जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किंजल बक्शी एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर ने व चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। इस दौरान डॉ. पीएस सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डा. लखन सिंह संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, डॉ जेके रेलवानी एमसीएच प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, डीपीएम डॉ. राम उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बताया कि स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव के पहल पर पूरे प्रदेश में इस तरह का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सभी जिला चिकित्सालय में सभी 0 से 18 साल के बच्चों का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा एवं सारा खर्च शासन वहन करेगी। उन्होंने चिरायु दल के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में आगे डॉ. किंजल बक्शी का भी स्वागत और अभिनंदन किया गया। स्वास्थ शिविर में सरगुजा जिले के समस्त विकासखंडों से चिरायु दल द्वारा संदर्भित बच्चों को लाया गया था। साथ में महिला बाल विकास के सीडीपीओ के माध्यम से बच्चे आए थे। शिविर में डॉ. रेलवाणी , डॉ. गुप्ता, डॉ रूपाली, डॉ ऋषि मिश्रा , डॉ श्रीकांत, डॉ आनंद जायसलवाल, डॉ विशंभर, डॉ प्रियमवदा, डॉ अनिता तिर्की, डॉ विभा, डॉ चंदन ,डॉ आकांक्षा, डॉ सपना, डॉ वंदना, विकास, कुलभूषण, दीपक, डीईआईसी मैनेजर कमल नारायण सिंह ने अपनी सेवाए प्रदान किया। शिविर का संचालन चिरायु नोडल डा अमीन फिरदौसी ने किया।
1153 बच्चों का नि:शुल्क जांच एवं उपचार
शिविर में बाल रोग से पीडि़त 358 बच्चे पाए गए। जिसमें बाल हृदय रोग से 95, हड्डी रोग से पीडि़त 54, नेत्र रोग से पीडि़त 28, गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 160, दंत रोग से पीडि़त बच्चों की संख्या 136,अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त की बच्चों की संख्या 24 एवं 308 साधारण रोगों से पीडि़त बच्चों का उपचार एवं जांच किया गया। उपरोक्त बच्चों का एक माह के भीतर सभी का समुचित नि: शुल्क उपचार करने का प्रयास स्वास्थ विभाग की टीम करेगी। सभी बच्चों को रायपुर उच्च उपचार हेतु नि:शुल्क भेजा जाएगा। सभी बच्चों का नि:शुल्क आयुष्मान भारत डा. खूब चंद बघेल,स्वास्थ सुविधा कार्ड भी बनाया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …