-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 मई 2022(घटती-घटना)। . अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों ट्रेवलिंग एजेंट सक्रिय हंै। यही वजह है कि आम नागरिकों को रेलवे टिकट बनवाने में परेशानी हो रही है। वहीं रेलवे पुलिस भी इन ट्रेवलिंग एजेंटों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा अम्बिकापुर मंडल द्वारा एसडीएम और रेलवे विभाग के वाणिज्य निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर रेलवे स्टेशन पर सक्रिय एजेंटों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैवलिंग एजेंट इस कदर हावी हैं कि तत्काल टिकिट बनवाने आए आम नागरिकों को कभी भी तत्काल टिकिट नहीं बनवा पाते दअरसल तत्काल टिकिट बुकिंग के लिए एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर कोच के लिए सुबह 11 बजे रेलवे काउन्टर खुलता है। वहीं अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर एजेंट इतने सक्रिय हैं कि अहले सुबह 3 बजे फॉर्म भर ईट दबाकर चले जाते हैं जब आम नागरिक सुबह काउन्टर खुलने से दो तीन घण्टे पहले पहुंचते हैं उन्हें तत्काल टिकिट नहीं मिलपाती है। विरोध करने पर एजेंट गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। रेलवे पुलिस भी इन एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह से सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय साहू एवं जिला के महामंत्री संजीव वर्मा की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष निशांत सिंह शौलु के नेतृत्व
में एसडीएम औऱ रेलवे विभाग के वाणिज्य निरीक्षक को ज्ञापन सौंप इन एजेंटों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान नगर के महामंत्री रवि सोनी, उपाध्यक्ष राहुल, मंडल मंत्री रजनीश सिंह, अभिजीत पांडेय, प्रिंस सिंह, सानू तिवारी, हनी दुबे, सागर बहरा, रोहन सौरव, रोहित , मनीष, राहुल, आशीष, सुमित याद, छोटू सिंह, चंदू सुमित उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …