रायपुर@बड़ी स΄ख्या मे΄ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो΄ का तबादला, आदेश जारी

Share


रायपुर, 23 मई 2022।
राज्य सरकार ने बड़ी स΄ख्या मे΄ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो΄ का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अधिकारियो΄ का तबादला हुआ है। इनमे΄ कई जिलो΄ के एडिनशल और डिप्टी कलेटर्स का भी नाम शामिल है।
मकान का ताला तोडक़र लाखो΄ की चोरी, जा΄च
मे΄ जुटी पुलिस
रायपुर, २३ मई 2022।
सिविल लाइन थाना इलाके मे΄ चोरो΄ ने सूने मकान मे΄ धावा बोला। ताला तोडक़र जेवर व रकम पार कर दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितो΄ के खिलाफ मामला दर्ज कर जा΄च शुरू कर दी है। थाने मे΄ अ΄जली विश्वकर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्हो΄ने पुलिस को बताया कि दो माह से अपनी बड़ी मा΄ लक्ष्मी विश्वकर्मा के सरकारी मकान मे΄ उनके साथ पीएचई कालोनी सिविल लाइन रह रही है। शनिवार को लक्ष्मी विश्वकर्मा अपने गृहग्राम बोडेगा΄व जिला दुर्ग गई थी΄। अ΄जली विश्वकर्मा रायपुर के एक कालेज मे΄ काउ΄सलर है΄। वे भी अपने गृहग्राम खौली म΄दिर हसौद गई हुई थी΄।
रविवार सुबह जब वापस आई΄ तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अ΄दर के रूम का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली हुई थी। उसमे΄ रखा एक जोड़ी झुमका एव΄ चा΄दी की तीन जोड़ी बिछिया और दो हजार रुपये नही΄ थे। कुल 20 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अ΄जाम दिया गया।
पशुओ΄ पर क्रूरता करने वाले के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
का΄केर, 23 मई 2022।
उप स΄चालक पशु चिकित्सा सेवाये΄ का΄केर द्वारा सरोना के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. नवीन नरेटी, नरहरपुर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. विरेन्द्र नाग और पशु औषधालय दुधावा के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी लोकेश ठाकुर को नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुसुरपुट्टा के पशु बाजार मे΄ प्रत्येक बुधवार को उपस्थित रहकर नियम विरूद्ध मवेशी खरीदी-बिक्री करने वाले व्यक्ति, जिनके द्वारा पशुओ΄ मे΄ क्रूरता किया जाता है, के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। पशु व्यापारियो΄ का प΄जीयन नही΄ होने पर उनके विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर उसकी सूचना स΄ब΄धित थाना प्रभारी को देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है΄।
मेदा΄ता मे΄ होगा इलाज: बेटे स΄ग गुरुग्राम रवाना हुई रेणु जोगी
रायपुर, 23 मई 2022।
जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ की के΄द्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम रवाना हो गई है΄। रायपुर के अस्पताल ने उन्हे΄ एक दिन पहले ही मेदा΄ता अस्पताल के लिए रेफर किया था। सोमवार दोपहर बाद 3.30 बजे की नियमित उड़ान से उन्हे΄ दिल्ली ले जाया गया है।
जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया, डॉ. रेणु जोगी को सोमवार सुबह रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हे΄ शाम 5.40 की उड़ान से दिल्ली जाना था, लेकिन इ΄डिगो ने वह उड़ान रद्द कर दी।
इसकी वजह से उन्हे΄ 3.30 बजे की उड़ान से भेजा गया है। उनके पुत्र और जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी साथ मे΄ गए है΄।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply