Share

तेज रफ़्तार बस की टक्कर से दो युवको΄ की मौत, युवती बुरी तरह जख्मी
को΄डागा΄व 20 मई 2022।
जिले मे΄ हुए सडक़ हादसे मे΄ दो युवको΄ की मौत हो गई है। वही हादसे मे΄ एक युवती ग΄भीर रूप से घायल हुई है। हादसा रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुआ है। यहाँ एक तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे मे΄ मृतको΄ की पहचान म΄गतू नेताम व स΄तु नेताम के रूप मे΄ हुई है। हादसा इतना भीषण था कि म΄गतू नेताम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबक, गोडमा के रहने वाला युवक स΄तु नेतान (30), म΄गतू नेताम (25) और एक युवती तीनो΄ स्कूटी मे΄ सवार होकर को΄डागा΄व जा रहे थे। इस बीच नेशनल हाईवे पर ही जुगानी पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से स्कूटी हवा मे΄ उछल कर दूर जा गिरी।स्कूटी सवार तीनो΄ को΄डागा΄व जा रहे थे। हादसे मे΄ म΄गतू नेताम ने मौके पर ही मौत गई। वही स΄तु नेताम और युवती ग΄भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पात मे΄ भर्ती कराया गया था। जहा΄ स΄तु नेताम ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई मे΄ जुट गई है।
इस बार नही΄ तपेगा नौतपा, 25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा, जाने΄ कहा΄ से आ रही है हवा मे΄ ठ΄डक
रायपुर, २० मई 2022।
साल 2022 मे΄ 25 मई से 2 जून तक लगने वाला नौतपा इस बार नही΄ तप पाएगा। दरअसल इस बार समय से पहले मानसून रूशठ्ठह्यशशठ्ठ आने की वजह से मौसम मे΄ हवा मे΄ ठ΄डक आ गई है। अ΄डमान और केरल मे΄ मानसून की गतिविधिया΄ शुरू हो चुकी है΄।
ज्योतिषियो΄ की माने΄ तो सूर्य 25 मई को दोपहर 2.50 बजे रोहिणी नक्षत्र मे΄ प्रवेश करे΄गे। इसी के साथ नौतपा की शुरुआत होगी। नौतपा का प्रभाव 2 जून तक रहेगा। अमूमन नौतपा मे΄ गर्मी का ज्यादा असर रहता है।
नौतपा मे΄ तेज धूप के साथ लू भी चलती है, लेकिन इस बार नौतपा के दौरान ही प्री-मानसून की एिटविटी भी शुरू हो जाएगी।
तम्बाकू उत्पादो΄ के दुष्प्रभावो΄ के प्रति जागरूकता एव΄ चालानी की कार्यवाही
गरियाब΄द, 20 मई 2022।
राष्ट्रीय तम्बाकू निय΄त्रण कार्यक्रम अ΄तर्गत मुख्य चिकित्सा एव΄ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. आर. नवरत्न के निर्देश अनुसार जिले΄ के विभिन्न विकासखण्डो मे΄ तम्बाकू उत्पादो΄ के दुष्प्रभवो΄ के प्रति जागरूकता लाने कोटपा एट 2003 का पालन सुनिश्चित किये जाने व त΄बाकू निय΄त्रण कार्यक्रम के अ΄तर्गत प्रावधानो΄ की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी मे΄ देवभोग एव΄ फि΄गेश्वर विकासखण्ड मे΄ निरीक्षण के दौरान तम्बाकू विक्रेताओ΄ पर जिला चालानी दल के सदस्य औषधि निरीक्षक भुनेश्वर मोहले, सुनील खरा΄शु एव΄ पोखराज साहू, सोशियल वर्कर (एनटीसीपी) तथा कौशल साहू, नमूना सहायक द्वारा तम्बाकू विक्रेताओ΄ पर धारा-4 एव΄ धारा-6 (अ), (ब) के तहत् कुल 37 व्यावसायिक प्रतिकोष्ठानो΄ मे΄ चालानी कार्यवाही किया गया। इस दौरान धारा-4 एव΄ धारा-6 (अ), (ब) के पोस्टर चस्पा करने हेतु लोगो΄ को जागरूक किया गया।
नमिता शर्मा का निधन
कवर्धा, 20 मई 2022।
ग्राम झलमला निवासी डॉटर अश्वनी शर्मा की धर्मपत्नी नमिता शर्मा का आज 54 वर्ष की उम्र मे΄ आकस्मिक निधन राजमहल कालोनी स्थित निवास मे΄ हुवा। नमिता शर्मा का अ΄तिम स΄स्कार आज भोरमदेव मार्ग स्थित मुक्तिधाम मे΄ किया गया। अ΄तिम स΄स्कार मे΄ शामिल होने ग्राम झलमला एव΄ कवर्धा शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण, परिजन एव΄ समाज के लोग उपस्थित रहे।
स्वर्गीय नमिता शर्मा मृदुभाषी, धर्म परायण एव΄ सुशील महिला के रूप मे΄ जानी जाती थी उनके निधन से परिवार जनो΄ के साथ समाज के लोगो मे΄ शोक व्याप्त है। मृत आत्मा की शा΄ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रध΄जलि दी गई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply