जगदलपुर ,19 मई 2022(ए)। सडक़ पर दौड़ती मोटर साइकिल पर अचानक चालक के साथ नाग देवता भी सवार नजर आए. चालक ने नाग देवता को देखते ही गाड़ी खड़ी कर भागना शुरू कर दिया. हालांकि नाग सांप को मोटर साइकिल से बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.
दरअसल, पंडरीपानी में स्थित गैरेज के मैकेनिक मोटर साइकिल की टेस्टिंग करने के लिए निकला था. इसी दौरान मैकेनिक ने अचानक इंजन के पास नाग सांप को देखा. सांप को देखते हैं मैकेनिक ने बाइक को आनन-फानन में सडक़ के किनारे रखा, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया गया.
सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने 112 की टीम को जानकारी दी सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची. सांप को सुरक्षित बाइक से बाहर निकाला, जिसके बाद सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
बस्तर में हो रहे आये दिन बारिश की वजह से जहरीले सांप जंगल छोडक़र गरम स्थानों पर अपना ठिकाना बनाने की कोशिश करते हैं. चक्रवात का असर बस्तर में भी लगातार देखने को मिल रहा है.
दिन में कड़ी धूप के बाद शाम होते यहां जमकर बारिश हो रही है. यही कारण है कि आज यह वाक्या देखने को मिला है. इसे एक चेतावनी के तौर पर भी बस्तर में देखा जा सकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …