सूरजपुर@पति की मृत्यु के बाद पितृ अमावस्या को श्रद्धांजलि देने ससुराल पहुंची पत्नी की गला दबाकर हत्या

Share

सूरजपुर 06 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। पति का कुछ वर्ष पहले शव मिला अब पत्नी के शव मिलने से जिले में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। पितर पक्ष में पितर विदा करने ससुराल आये एक विधवा की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या से भड़के ग्रामीणों ने कोतवाली थाना के सामने जमकर हल्ला बोला और टायर जलाकर सैकड़ों की संख्या में हल्ला बोल करते हुए विरोध दर्ज कराई है। हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की हैं।
दरअसल मामला सुरजपुर नगर पालिका के साहुपारा के वार्ड क्रमांक 5 साहू गली निवासी मृतका प्रीति साहू जिसके पति हेमंत साहू जो कि नगर पालिका सूरजपुर में पलेशमेंट कर्मचारी था जिसका कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पम्पापुर के रेलवे ट्रेक में शव मिला था। जिस पर मृतिका सहित ससुराल पक्ष द्वारा हत्या का मामला बताते हुए पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए जांच में लीपापोती करने घटना 6 अकटूबर के दोपहर के बीच की बताई जा रही है। मृतिका के भाई व माँ के अनुसार मृतका के सांस छत्रमणि साहू व ससुराल पक्ष ने पितर विसर्जन के लिए घर में बुलाये थे। मृतिका का भाई अपने बहन को लेकर शुबह पहुँचा और छोड़ कर घर चला गया इस दौरान मृतका की सांस, ससुर, भाई और एक और बाहर का व्यक्ति मौजूद था। इस संबंध में मामले की जांच पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता खुद ही कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी फिलहाल पूछताछ किए जा रहे हैं पुलिस सभी पहलुओं पर जल्द ही जांच करके सभी मामले का खुलासा करेगी


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply