अम्बिकापुर@कीटनाशक सेवन कर युवक ने दी जान

Share

अम्बिकापुर,17 मई 2022(घटती-घटना)।. युवक जिस लडक़ी से प्रेम करता था वह शादी से इंकार कर दी। इससे क्षुब्द होकर युवक ने 14 मई को जहर सेवन कर लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप टोप्पो पिता लाल साय उम्र 20 वर्ष सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ का रहने वाला था। वह किसी लडक़ी से प्रेम करता था। लडक़े के परिजन शादी के लिए तैयार थे पर 13 मई को लडक़ी शादी करने से इंकार कर दी। इससे क्षुब्द होकर युवक ने 14 मई को कीटनाशक सेवन कर लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@निगम और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी

Share @ छत्तीसगढ़ के सभी 10 निगमों में बीजेपी के महापौर…@ निकाय चुनावों में कांग्रेस …

Leave a Reply