बैकुण्ठपुर@साढ़े तीन साल बाद विधायक ने अपने क्षेत्र की ली सुध

Share

  • साढ़े तीन सालों तक मौन रहते चली आई विधायक कहीं मुख्यमंत्री के दौरे के वजह से नहीं दिख रहीं सक्रिय।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही विधायकों को दे रखी है परफॉर्मेंस को लेकर चेतावनी।
  • मुख्यमंत्री की चेतावनी परफॉर्मेंस वाली तो विधायक की सक्रियता की वजह नहीं।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 16 मई 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक साढ़े तीन साल बाद एकाएक सक्रिय नजर आ रहीं हैं,और यह सक्रियता नजर भी आ रही है आज तक साढ़े तीन साल तक निर्वाचित होने के पूर्व तक विधायक क्षेत्र में कभी इस रूप में नजर नहीं आईं जैसा अब नजर आ रहीं हैं विधायक क्षेत्र में निर्माण कार्यो को लेकर गुस्से में हैं और निर्माण कार्यों में किसी भी कोताही को लेकर विधायक का सीधा कहना है कि गलती बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
विधायक की एकाएक सक्रियता की एक वजह यह भी हो सकती है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों को उनकी परफॉर्मेंस को लेकर चेतावनी दी हुई है और मुख्यमंत्री ने साफ कहा है विधायक परफॉर्मेंस सुधार लें। कहने वालों का कहना है कि विधायक एकाएक इसीलिए सक्रिय हुई हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री के सामने खुद छवि बेहतर प्रस्तुत करनी है और मुख्यमंत्री का अगले माह ही जिले में और विधानसभा में दौरा है। वैसे साढ़े तीन साल बाद विधायक की सक्रियता को आगामी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि अब जनता की और क्षेत्रजनों कि याद आई है और अब लगातार याद आती रहेगी क्योंकि अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं है। बैकुंठपुर विधायक फिलहाल क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहीं हैं और कई जगह लोकार्पण और भूमिपूजन भी वह कर रहीं हैं वहीं वह निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहते सुनी जा रहीं हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा और सभी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। वैसे लोगों का यह भी कहना है कि देर ही सही अभी से भी यदि विधायक इसी रूप में क्षेत्रजनों के लिए अपना समय प्रदान करें तो भी बढ़िया है क्योंकि पीछे साढ़े तीन सालों तक जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा क्षेत्रजनों को झेलनी पड़ रही थी। अब देखने वाली बात यह भी होगी कि साढ़े तीन साल बाद सक्रिय होकर जनता के बीच जाकर कुछ ही समय मे विधायक कितना नम्बर जुटा पाती हैं क्योंकि विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने की बात करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री का विधानसभा में दौरा हाल फिलहाल में ही है और विधानसभा दौरों के दौरान ही मुख्यमंत्री यह तय भी करेंगे कि किस विधायक का परफॉर्मेंस कैसा है और वही परफॉर्मेंस आगामी विधानसभा में टिकट का भी आधार होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply