लखनपुर@घायल शिक्षिका उपचार के दौरान हुई मौत

Share

लखनपुर 16 मई 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 6 पैलेस रोड में बाइक सवार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी घायल शिक्षिका का उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गया । शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुर्शीदा बेगम उम्र लगभग 55 वर्ष लखनपुर निवासी जो स्थानीय नेहरू बाल मंदिर स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। 15 मई दिन रविवार की देर शाम अपने परिचित के घर किसी कार्य से गई हुई थी वापस अपने घर लौटने के दौरान शिव मंदिर के समीप बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका सडक़ पर ही बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिक्षिका को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया तो वही सर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। अंबिकापुर जिला अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरता गया गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज को आईसीयू में भर्ती ना करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया जहां उपचार के दौरान रात लगभग 12 बजे शिक्षिका खुर्शीदा बेगम की मौत हो गई। 16 मई दिन सोमवार को पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिवार जनों को सुपुर्द किया गया। शाम 4:00 बजे के बाद लखनपुर के स्थानीय कब्रिस्तान में उनका कफन दफन किया गया घटना के बाद से नगर में शोक व्याप्त है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply