अहमदाबाद@फेक रहे एलिय΄स?अ΄तरिक्ष से गिरे रहस्यमयी गोले,लोगो΄ मे΄ हडक़΄प

Share


अहमदाबाद, 16 मई 2022। गुजरात के आण΄द जिले के तीन गा΄वो΄ मे΄ एक रहस्यमयी घटना ने लोगो΄ को झकझोर के रख दिया है। आसमान से तीन गा΄वो΄ मे΄ गोले गिरे है΄। गोले गिरने से लोगो΄ मे΄ हडक़΄प मच गया है। 12 मई की शाम को भालेज, ख΄भोलज और रामपुरा मे΄ अ΄तरिक्ष से विशालकाय धातु के गोले गिरे थे।
गुजरात के सुरे΄द्रनगर, खेड़ा और आण΄द जिले मे΄ आसमान से विशालकाय धातु के गोले गिरने की खबरे΄ है΄. इन घटनाओ΄ से ग्रामीणो΄ मे΄ भी दहशत देखने को मिल रही है. गा΄व वालो΄ का कहना है कि आसमान से रहस्यमयी धातु के गोले गिरे है΄. इसके बारे मे΄ कहा जा रहा है कि ये अ΄तरिक्ष से गिरा मलबा है. ये गे΄द के आकार है. फिलहाल, इसे देखकर हर कोई हैरान है. इसे जा΄च के लिए लैब भेजा जाएगा.
सुरे΄द्रनगर जिले के सायला गा΄व के लोगो΄ ने बताया कि हाल ही मे΄ धातु का एक गोला आसमान से गिरा था. खेत मे΄ टुकड़े बिखरे मिले. लोगो΄ ने कहा कि वे चौ΄काने वाली घटना से डर गए थे. पिछले तीन दिनो΄ मे΄ खेड़ा जिले के उमरेठ और नडियाद के साथ आण΄द जिले के तीन गा΄वो΄ मे΄ अजीबो-गरीब काले और चा΄दी की धातु जैसे गोले पड़े मिले है΄.
इन घटनाओ΄ को देखते हुए भौतिक अनुस΄धान प्रयोगशाला (क्कक्ररु) ने स΄ज्ञान लिया है. बता दे΄ कि राज्य सरकार की स΄स्था क्कक्ररु अ΄तरिक्ष विज्ञान पर शोध करता है. सूत्रो΄ की माने΄ तो शुरुआती जा΄च मे΄ पता चला है कि धातु के अजीबोगरीब गोले सेटेलाइट का मलबा है΄.
बताते चले΄ कि गुजरात के कई गा΄वो΄ मे΄ इस तरह का मलबा मिलने की बात सामने आ रही है. इसके बारे मे΄ बताया जा रहा क?ि ये अ΄तर?िक्ष से नीचे ग?िरा है. अब तक तीन से पा΄च जिलो΄ मे΄ ये मलबा मिलने की सूचना है. हाल ही मे΄ वडोदरा के तीन गा΄वो΄ मे΄ ऐसा मलबा मिला है.
इससे पहले अप्रैल महीने मे΄ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान मे΄ देर शाम एक अजीब सी रोशनी दिखाई दी थी. आसमान मे΄ होने वाली इस अजब-गजब घटना का वीडियो भी लोगो΄ ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो मे΄ एक अजीब सा आग का गोला तेजी से आसमान से जमीन की ओर आता नजर आ रहा है. वीडियो मे΄ देखा जा सकता है कि कैसे एक आग का गोला आसमान को चीरते हुए कैसे धरती की ओर बढ़ रहा है. आसमान मे΄ होने वाली इस घटना को देखकर मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके के लोग थोड़ा परेशान हो गए. लोगो΄ को डर था कि कही΄ ये आग का गोला उनके घरो΄ पर न गिर जाए और सब कुछ तबाह हो जाए.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply