कोरबा@घर में टाइल्स लगाने के काम पर रखे गए दो मजदूरों ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो

Share

कोरबा, 15 मई 2022(घटती-घटना)।किसी भी तरह के काम कराने के दौरान मजदूरों के बारे में ठोक बजाकर निर्णय करने का समय आ गया है, ऐसा नहीं करने पर आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं। कोरबा की रामपुर पुलिस ने दो युवकों को 354 और 509 आईपीसी में गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक स्थान पर काम करने के दौरान महिला का अश्लील वीडियो तैयार कर लिया था। आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके यह घटना हाल में ही हुई । जानकारी के अनुसार यहां पर रहने वाले एक परिवार अपने घर के कुछ हिस्से में टाइल्स लगवाना तय किया। इसके लिए ओसामा हुसैन और तंजीम खान को काम दे दिया गया। आगे क्या कुछ घटित हो सकता है इसके लिए परिवार ने किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरती और ना ही कोई पूछताछ की। बस फिर क्या था टाइल्स का काम लगाने वालों ने अपने गलत इरादे कार्यस्थल पर ही दिखा दिए और घर की महिलाओं का अश्लील वीडियो मोबाइल पर बना लिया। मामले की जानकारी होने पर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को अवगत कराया।। रामपुर पुलिस चौकी के प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि काम के पहले ही दिन आरोपियों ने महिला का अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। महिला संबंधी अपराध होने पर छेड़छाड़ और अश्लील इशारे बाजी का प्रकरण तैयार करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply