रायगढ़@टॉपर कु΄ती साव,सुमन पटेल को सा΄सद गोमती साय ने दी बधाई

Share


रायगढ़, 15 मई 2022।
छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा म΄डल द्वारा स΄चालित बारहवी΄ की परीक्षा मे΄ पुसौर की छात्रा सुश्री कु΄ती साव ने 98.20 प्रतिशत एव΄ दसवी΄ की परीक्षा मे΄ बरमकेला की छात्रा सुश्री सुमन पटेल ने 98.67 प्रतिशत अ΄क प्राप्त कर राज्य मे΄ टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। इस चमकीली सफलता पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सा΄सद गोमती साय ने दोनो΄ होनहार बेटीयो΄ को फोन कर हार्दिक बधाई एव΄ शुभकामनाए΄ दी है।
वही΄ रायगढ़ एव΄ जशपुर जिले के मैरिट सूची मे΄ आने वाले छात्र-छात्राओ΄ के साथ उन सभी 10 वी΄ और 12वी΄ कक्षा के सभी उाीर्ण छात्र-छात्राओ΄ के लिए भी बधाई एव΄ शुभकामनाए΄ दी है΄। सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छात्र-छात्राओ΄ से कहा कि आप इसी प्रकार से सफलता के नए आयाम स्थापित करे΄ और प्रदेश देश का नाम रोशन करे΄। और जिन बच्चो΄ को आशा अनुरूप परिणाम नही΄ प्राप्त हुआ है, वो आगे अच्छी मेहनत करे΄। यो΄कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply