अम्बिकापुर,15 मई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला रविवार को मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद (एमएसएसव्हीपी) जिला सरगुजा के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधी शामिल हुए। बैठक में शामिल संस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई। इस दौरान गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं बाल अधिकारों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चों के अधिकार की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित मनोज भारती (एमएसएसव्हीपी) एवं डॉ. मीरा शुक्ला (एमएसएसव्हीपी) एवं समस्त संस्थाओं द्वारा चर्चा करते हुए जिसमें जिला सरगुजा से मंगल पांडेय चिराग सोसल वेलफेयर सोसयटी, जिला बलरामपुर से राहुल मिश्रा छाया दीप समिति, जिला जशपुर से राजेश गुप्ता रीड संस्था जिला कोरिया से उमा शंकर पांडेय सेवा भास्कर संस्था, जिला सूरजपुर से सुशील कुमार सिंह पद प्रदसक संस्था जिला रायगढ से मिनयती पारस संस्था जिला इकाई का गठन किया गया। छत्तीसगढ बाल अधिकार वेधशाला (सीसीआरओ) को युनिसेफ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …