बिलासपुर, 14 मई 2022। पचपेड़ी क्षेत्र मे΄ रहने वाले 33 वर्षीय युवक को आबकारी अमले ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे΄ पेश किया था। अमले ने न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल कर दिया। घटना के चार दिन बाद ही युवक की जेल मे΄ तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहा΄ युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्वजन ने आबकारी अमले पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने मे΄ भी की गई है। आबकारी अमले ने सोमवार को पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी मे΄ छोटेलाल यादव(33) के घर दबिश देकर 20 लीटर महुआ शराब जत की थी। मामले मे΄ अमले ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय मे΄ पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया गया। जेल मे΄ आरोपित की तबीयत बिगडऩे लगी। उसका जेल मे΄ ही उपचार किया जा रहा था। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे सिम्स भेज दिया गया।
शुक्रवार की शाम उसे सिम्स मे΄ भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने शव कजे मे΄ लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इसकी रिपोर्ट से आरोपित के मौत का कारण स्पष्ट होगा। इधर घटना की सूचना पर मृतक के बड़े भाई दिलहरण ने आबकारी अधिकारी आन΄द वर्मा और आबकारी अमले पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्हो΄ने इसकी लिखित शिकायत पचपेड़ी थाने मे΄ की है।
घर मे΄ नही΄ थी शराब, जबरन बनाया केस
मृतक छोटेलाल यादव के बड़े भाई दिलहरण ने पुलिस को बताया कि 10 मई की सुबह आबकारी अधिकारी आन΄द वर्मा व आबकारी विभाग के करीब 15 लोग उनके घर आए। तलाशी के दौरान उनके घर से शराब नही΄ मिली। इसके बाद भी आबकारी के अधिकारी छोटेलाल को जबरन अपने वाहन मे΄ बैठाकर अपने साथ ले गए।
वहा΄ 20 लीटर शराब की जती बताकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। दिलहरण ने आबकारी कर्मचारियो΄ की मारपीट से अपने भाई की मौत का आरोप लगाया है। उन्हो΄ने आबकारी के अधिकारियो΄ के खिलाफ कार्रवाई की मा΄ग की है।
तीन बच्चो΄ के सिर से उठा पिता का साया
आरोपित लक्ष्मण गा΄व मे΄ खेती किसानी करता था। इससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके तीन बच्चे 12 साल, नौ साल और छह साल के है΄। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। अपने छोटे भाई के जेल जाने के बाद दिलहरण उनकी जमानत के लिए तैयारी कर रहा था। इसी बीच उनके मौत की खबर आ गई।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …