जनकपुर@आम आदमी तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर काम कर रही भूपेश सरकार

Share


4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमि पूजन और लोकार्पण
-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर , 14 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो लगातार दौरा कर रहे हैं और इस दौरान करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम का सिलिसला लगातार जारी है। इसी कड़ी में विधायक कमरो के द्वारा शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 31 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया।
विधायक गुलाब कमरो द्वारा ग्राम पंचायत चौघड़ा में 1 लाख 32 हजार रूपए की लागत से शेड निर्माण, ग्राम पंचायत लालपुर के बंसोरपारा में सीसी रोड निर्माण 10 लाख, ग्राम पिपरिया के वार्ड क्र. 2 में आंगनबाड़ी की ओर सीसी रोड निर्माण 5 लाख, ग्राम साल्ही परताहानपारा में सीसी रोड निर्माण 10 लाख, ग्राम सिरियाखोह में माध्यमिक शाला के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम महाराजपुर में आंगनबाड़ी मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख 94 हजार, ग्राम सरभोका बस्ती में डोंगरीटोला तक सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 73 लाख 51 हजार, ग्राम अमृतधारा (लाई) में 10 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन के साथ ग्राम नागपुर में 4 लाख की लागत से हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार कार्य एवं लोकार्पण किया गया। वहीं विधायक द्वारा 1 लाख 75 हजार रूपए का कीमत का पानी का टैंकर भी सार्वजनिक पेयजल हेतु ग्राम पंचायत नागपुर को प्रदाय किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक कमरो ने कहा कि आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश केसाथ वनांचल क्षेत्र भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य कमली बाई, रोशन सिंह, कृष्णा सिंह,नानकुंवर, सरपंच संतोष सिंह, महेंद्र सिंह, अमोल सिंह मरावी, ललिता, रामबाई, फूलमती उइके, बूटल बाई, तेजकुंवारी,सोनसाय के अलावाअमर सिंह, अज्जू रवि, कांग्रेस जिला महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल,विवेक चतुर्वेदी एवं मोती सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
धूप में पेड़ के छांव तले विधायक ने
लगाई चौपाल

प्रवास के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ विकासखंड के कई ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया साथ ही शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी की परवाह किए बगैद्भ पेड़ों के छांव तले जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों से अवगत कराया साथ ही सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की। जन चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके पर ही बैठकर निराकरण किया शेष के लिए सक्षम अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के आदेश दिए गए। ग्रामीणों की कई मांगों को विधायक ने मौके पर ही उसे सहर्ष पूरा करने की घोषणा की।
महिला सरपंच सहित 20 ने थामा कांग्रेस का दामन
एक ओर विधायक गुलाब कमरो क्षेत्र का दौरा कर जहां निरंतर विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं वहीं रोजाना जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिरियाखोह में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य केभूमि पूजन उपरांत सिरियाखोह सरपंच फूलमती उइके सहित करीब 20 ग्रामीणों ने भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं विधायक गुलाब कमरो की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। विधायक ने सभी को गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply