अम्बिकापुर,14 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले वर्ष प्रशिक्षण वर्ग को स्थगित कर दिया गया था। इस बार छत्तीसगढ़ में दो जगहों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है जिसमे बस्तर और सरगुजा का चयन हुआ है सरगुजा में प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण अंबिकापुर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर में 15 मई से प्रारम्भ होकर यह प्रशिक्षण 5 जून तक चलने वाला है आरएसएस की प्रशिक्षण की दृष्टि से चार प्रशिक्षण वर्ग होते हैं प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग 7 दिवश का, प्रथम वर्ष प्रशिक्षण 21 दिवस , द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण 21 दिवस,तृतीय वर्ष प्रशिक्षण 30 दिनों का यह तृतीय वर्ष प्रशिक्षण नागपुर में ही होता है सन 1925 से शाखा के माध्यम से भारत में प्रत्येक वर्ष में कोने-कोने से आए स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व का विकास का कार्य निरंतर जारी है आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा अनुसांगिक संगठन आरएसएस है अंबिकापुर के प्रशिक्षण वर्ग में 350 प्रशिक्षणार्थि जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है व 50 शिक्षक रहने वाले हैं इस वर्ग में प्रांत क्षेत्र व राष्ट्रीय आर एस एस के पदाधिकारी रहने वाले हैं जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को इनका सानिध्य व प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …