अम्बिकापुर@हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सरगुजा ने लहराया परचम

Share


उत्तीर्ण छात्र रैंक में सरगुजा जिला प्रदेश में अव्वल,हायर सेकेण्डरी में बबीता सिंह व हाई स्कूल में समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर

अम्बिकापुर,14 मई 2022(घटती-घटना)। छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा 2022 के नतीजे शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा घोषित किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिले ने परचम लहराते हुए उत्तीर्ण छात्र के रैंक में प्रदेश में पहला स्थान पर रहा।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। 12वीं के परीक्षा परिणाम में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर गल्र्स हाई स्कूल की छात्रा उमा सोनी ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में मेरिट टॉप टेन में जगह बनाकर अविभाजित सरगुजा का नाम रोशन किया है। वहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर जिले का कोई भी विद्यार्थी प्रदेश के मेरिट टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया। वहीं कक्षा 12 वी में 90.76 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थी के साथ जिला सरगुजा राज्य में प्रथम स्थान पर रहा तथा कक्षा 10वी में 84.27 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थी के साथ जिला सरगुजा राज्य में चौथे स्थान पर रहा। वही बलरामपुर जिला 85.55 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ 12वीं की परीक्षा मैं 7 वें स्थान पर रहा। जबकि कक्षा 10वीं में 79.92 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थी के साथ10 वें स्थान पर रहा। इसी तरह सूरजपुर जिला 12वीं में 87.71 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर और कक्षा 10वीं में 78 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ प्रदेश में 12वें स्थान पर रहा।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिले ने परचम लहराते हुए उत्तीर्ण छात्र के रैंक में प्रदेश में पहला स्थान पर रहा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल शामिल छात्रों में से ऊत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.76 है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर की छात्रा कुमारी बबीता सिंह व हाई स्कूल परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अम्बिकापुर के छात्र समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर बने। दोनो ने 94-94 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल परीक्षा में 84.27 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्र के साथ सरगुज़ा जिला चौथे स्थान पर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 9338 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 9116 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 3901 बालक व 5215 बालिकायें शामिल हुई। एक छात्र का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 9115 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 8273 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1344 छात्र तथा 2235 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1984 छात्र तथा 2477 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 145 छात्र तथा 88 छात्रायें है। 520 छात्रों को पूरक की पात्रता है। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 11584 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 11011 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 5070 बालक व 5941 बालिकायें शामिल हुई। 111 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 10900 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 9186 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1904 छात्र तथा 2910 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1864 छात्र तथा 1964 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 325 छात्र तथा 215 छात्रायें है। 433 छात्रों को पूरक की पात्रता है।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलक्टर संजीव कुमार झा ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने में जिलेवासियों को बधाई दी है। साथ ही दोनों परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
12वीं की छात्रा उमा मेरिट टॉप टेन में शामिल
12वीं के परीक्षा परिणाम में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर गल्र्स हाई स्कूल की छात्रा उमा सोनी ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में मेरिट टॉप टेन में जगह बनाकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। उमा के पिता सुभाष चंद्र सोनी शिक्षक हैं। मां चिन्ता देवी गृहणी हैं। वह कक्षा 10वीं की परीक्षा भी इसी स्कूल से पास की है। वह बताती है कि 6 प्रतिशत अंक कम होने के कारण मेरिट लिस्ट में नहीं जगह बना पाई थी। वह कठिन परिश्रम कर कक्षा 12वीं में मेरिट टॉप टेन में जगह बनाई है। वह इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजन को देती है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है।
बबीता बनना चाहती शिक्षिका, समीर 10वीं में किया जिला टॉप
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर की छात्रा बबीता सिंह जिले के टॉपर बनी है। बबीता लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा की रहने वाली है। इसके पिता बाबूनाथ खेती किसानी करते हैं। गरीब किसान की बेटी 12वीं की परीक्षा परिणाम में जिला टॉप कर अपने गांव सहित सरगुजा का नाम रोशन की है। वह बताती है कि पढ़ लिखकर शिक्षिका बनना चाहती है। वहीं हाई स्कूल परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अम्बिकापुर के छात्र समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर बने। समीर कुमार सिंह ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में जिला टॉप कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply