कोरबा 13 मई 2022 (घटती-घटना)। गर्मी के मौसम में यहां वहां आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। कोरबा के औद्योगिक क्षेत्र खरमोरा स्थित प्रयाग स्टील फर्नीचर संस्थान में हुई आगजनी की घटना के दौरान काफी सम्मान राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि, शार्ट सर्किट की वजह से घटना हुई है। बताया गया कि, इस घटना में स्टील के कूलर , फर्नीचर सहित बड़ी मात्रा में यहां पर रखी सहायक सामग्री फर्नेस ऑयल, वार्निश, थिनर नष्ट हो गई। वही संस्थान की दीवार व छज्जा भी बुरी तरह आग से प्रभावित हुई है। आगजनी की सूचना दिए जाने पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी और आपदा प्रबंधन विभाग के तीन दमकल वाहन ने यहां पहुंचकर 4 घंटे तक मशक्कत की, तब कहीं जाकर आग को नियंत्रित किया जा सका । औद्योगिक संस्थान के मालिक ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान इस घटना में हुई है।
