Breaking News

रामानुजगंज@14 मई को होगा दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Share


रामानुजगंज 13 मई 20-22 (घटती घटना)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज के मार्गदर्शन में 14 मई 2022 दिन शनिवार को वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्ता गण न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों जैसे पारिवारिक मामले मोटर दुर्घटना अपराधिक मामले राजस्व न्यायालयों में आय जाति निवास सीमांकन एवं नामांतरण के मामले बटवारा से संबंधित मामले इत्यादि के साथ बैंक लोन बिजली पानी एवं दूरभाष से संबंधित प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण करा सकेंगे,राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, समस्त अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, विद्युत विभाग बीएसएनएल विभाग, नगर पंचायत विभाग, यातायात विभाग,वन एवं बैंक के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। प्राधिकरण के सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने बताया है कि जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त न्यायालय में लगभग 1680 लंबित मामले तथा 2587 प्री लिटिगेशन मामले 14 मई के नेशनल लोक अदालत में रखे जा रहे हैं नेशनल लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक पक्षकारों को प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से सभी आवश्यक कार्यवाही अपराधीकरण के माध्यम से की गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से वह बाजार हाट सार्वजनिक स्थलों में भी आम लोगों को नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देकर और उसके बारे में प्रचार कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निराकरण के लिए न्यायालयों में उपस्थित रहने की सलाह दी जा रही है। लंबित राजीनामा योग्य मामलों के निराकरण के साथ राजस्व न्यायालयों में आय जाति निवास सीमांकन नामांतरण के मामले बटवारा से संबंधित मामले बैंक लोन बिजली-पानी दूरभाष फ्री लिटिगेशन एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के निराकरण की भी कार्यवाही की जा रही है 14 मई 22 (शनिवार) को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों तथा जिला प्रशासन राजस्व अधिकारियों सहित बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 13 खंडपीठ रामानुजगंज के अलावा बलरामपुर वाड्रफनगर व राजपुर में कार्यरत रहेगी,जिसमें पक्षकारों को वर्चुअल व फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने अधिक से अधिक पक्षकारों को लोक अदालत में भाग लेकर लंबित प्रकरणों के निपटारे में सहयोग करने की अपील की है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply