जिला बदर के दौरान जान से मारने की धमकी पर कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
जिला बदर मे΄ रासुका का पहला एफआईआर….
कोरबा, 12 मई 2022। जिला बदर के दौरान जिले मे΄ छिप कर लोगो΄ को धमकाने वाले अपराधी के खिलाफ पुलिस ने रासुका के तहत एफआईआर दर्ज किया है। जिला बदरके दौरान रासुका की ये छाीसगढ़ की पहली कार्रवाई होगी। आरोपी एक म΄त्री का करीबी समर्थक है। बालको के अधिकारियो΄ और ठेकेदारो΄ को खुलेआम धमकाते उसका आडियो वायरल हुआ था।
आरोपी तौकीर खान ने कलेटर के जिला बदर के आदेश के खिलाफ गृह सचिव के पास अपील की थी। वहा΄ से अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट मे΄ याचिका दायर की है।
पुलिस की विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध कलेटर कोरबा द्वारा जिला बदर आदेश पारित कर 01 वर्ष के लिए जिला कोरबा सहित सीमावर्ती जिलो΄ से जिला बदर किया गया है। आरोपी तौकीर खान कलेटर कोरबा के आदेश का उल्ल΄घन करते हुए कोरबा मे΄ लुक छिपकर रह रहा था। कल 11 मई 2022 को धन΄जय साहू नामक व्यक्ति को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया है। आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध 02 अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है ।
कलेटर कोरबा द्वारा आरोपी तौकीर अहमद खान पिता सलाउद्दीन खान निवासी रिसदी चौक रामपुर के विरुद्ध 01 सित΄बर 2021 को आदेश पारित कर जिला कोरबा सहित सीमावर्ती जिलो΄ से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है, इसके बावजूद भी कलेटर के आदेश का उल्ल΄घन कर आरोपी तौकीर अहमद खान कोरबा मे΄ निवास कर रहा था जिसकी जानकारी होने पर आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध छाीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 15 के अ΄तर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है।
साथ ही प्रार्थी धन΄जय साहू पिता स्वर्गीय हरीराम साहू निवासी रिसदी चौक कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि आरोपी तौकीर अहमद खान दिना΄क 11.05.2022 को प्रार्थी धन΄जय साहू को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध धारा 294,506 भादवि के अ΄तर्गत अलग से एफआईआर दर्ज किया गया है ।
आरोपी तौकीर अहमद खान द्वारा कलेटर कोरबा के आदेश का उल्ल΄घन कर कोरबा मे΄ निवास करने के मामले को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने ग΄भीरता से लिया है। इसकी सूचना कलेटर कोरबा को भेजा जा रहा है ताकि जिला बदर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा सके ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …