कोरबा@फंड मिलने में देरी पर फोरलेन सडक़ के निर्माण कार्य को किया गया था बंद,ठेका कंपनी को जारी हुई राशि

Share

कोरबा, 12 मई 2022 (घटती-घटना)। ठेका कंपनी की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी करा लेने के बाद भी फंड मिलने में देरी होने पर फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था। श्रमिकों को साथ में लेकर ठेका कंपनी के सिविल मैनेजर ने पीडब्ल्यूडी कोरबा दफ्तर का घेराव कर किस्तों में मिलने वाली राशि जारी करने कढ्ढ मांग किया था। प्रशासन की ओर से ठेका कंपनी को 27 करोड़ की राशि का चेक जारी कर दिया है। अब जल्द ही फोरलेन सडक़ का काम शुरू होने की उम्मीद है। उपनगर बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा को शहर से जोडऩे वाली ईमलीछापर-सर्वमंगला चौक मुख्य सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर होने से बीते कुछ वर्षों से मार्ग से आवाजाही कर रहे चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के मौसम में कीचड़ के बीच आवाजाही की मजबूरी बनती रही है। कई बार वाहनों के पहिया फंसने से बेवजह परेशानी उठानी भी पड़ी है। चालकों की आवाजाही आसान बनाने सर्वमंगला से ईमलीछापर तक 5.5 किलोमीटर की सडक़ फोरलेन बनाया जाना है। कार्यादेश मिलने के बाद नागपुर की ठेका कंपनी एसएमएस ने काम शुरू कर दिया था। डेढ़ साल से चल रहे काम को समय पर राशि भुगतान नहीं होने पर बीच में बंद कर दिया था। राशि भुगतान की मांग हुई थी, प्रशासन ने जारी किया चेक।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply