कोरबा@केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 मई को रहेंगें जिले के प्रवास पर

Share


कोरबा, 12 मई 2022 (घटती-घटना)।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 मई को कोरबा दौरे पर आ रहे हैं। रेलवे कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 13 मई को दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचेंगे। वहां वे भाजपा की बैठक लेकर भुवनेश्वर से तलचर रेलवे स्टेशन तक रेयर विंडो इंस्पेक्शन करेंगे। इसके बाद वे झारसुगुड़ा जायेंगे 14 मई को वे कोरबा में एरिया साइडिंग का निरीक्षण करेंगे एवं कोरबा में ही वे रिव्यू मीटिंग लेंगे। जिसमें कोरिया-रीवा का एरिया शामिल होगा । बैठक के बाद वे कोरबा रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना होगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे अधिकारी पूरी तरह तैयारियों में जुट गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply