रामानुजगंज 11 मई 2022(घटती घटना )। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में निवासरत पूर्व शिक्षक चंद्रदेव राम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के आगमन पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया के दौरे के दरमियान भेंट मुलाकात अभियान का आयोजित कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक चंद्रदेव राम ने ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है सौपे गए ज्ञापन में कहां गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 15 वार्डों में पेयजल सप्लाई हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, राजस्व विभाग के छोटे झाड़ के जंगल के तहत पट्टा वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,हरेली-सहेली योजना के अन्तर्गत पट्टा वितरण की गई है उसको भूस्वामि अधिकार प्रदान की जाये। जिससे शासन के योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। अनुसुचित जाति,अनुसुचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र सामाजिक सरलिकरण प्रक्रिया के द्वारा प्रदान की जाये। सामान्य राशन कार्ड धारियों को अन्य खाद्य सामग्री भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगर की पक्की एवं कच्ची सडक़ों पर खुलेआम गड्ढा खोदकर अपना काम निकालने वालों के लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे गड्ढे को जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में खराब सडक़ों को सुधारने कार्य वर्षा ऋतु से पहले तत्काल कराई जाए ताकि लगातार हो रहे दुर्घटनाओ पर लगाम लग सके। चंद्रदेव राम ने बताया कि उक्त आवेदन को अवलोकन करने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया जी ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया हुए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जनहित के मुद्दे को शासन प्रशासन के सामने लाने से आम जनता को राहत मिलेगा और वह सकून की जीवन जी पाएंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …