कवर्धा@भारी विवाद के बाद कवर्धा में कलेक्टर ने लगाया कर्फ्यू

Share


कवर्धा 05 अक्टूबर 2021 (ए)। कवर्धा में दो गुटों में विवाद चल रहा है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी नेताओं, विश्वहिंदू परिषद और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली. जिसके बाद वहां विवाद हुआ और इसके बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कर्फ्यू लगा दिया है. बता दें कि वहां धारा 144 पहले से लागू है. दरअसल कवर्धा जिले में दो दिन से चल रहे विवाद के मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है. आज शहर में बीजेपी नेताओं, विश्वहिंदू परिषद और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने वहां बंद दुकानों में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की. दुकान के बाहर बोर्ड और फ्लेक्स फाड़ दिए. इन्हीं असमाजिक तत्वों को शांत कराने के लिए पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी समेत हजारों की संख्या में पुलिसबल तैनात किया था. पुलिस की समझाइश के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. जैसे ही कर्फ्यू लगाने की सूचना पुलिस को मिली. वैसे ही पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया. इसमें कुछ लोगों को चोटें आई है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply