Breaking News

अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

Share

अम्बिकापुर, 10 मई 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा लुण्ड्रा विधानसभा के करजी में विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे भजयुमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। भाजयुमो का आरोप था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 3 साल पहले सरकार में आने से पहले छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर वह हर साल एक लाख नौकरी शिक्षित बेरोजगारों को देंगे, इसके अलावा जो बेरोजगार हैं उनकों हर महीने 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषिणा की गई थी। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवाओं के हित में कोई भी काम नहीं किया है। अवसर दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले के महामंत्री संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता, शानू कश्यप, जिला मंत्री वीर सोनी, अनीश सिंह, श्रीधर केसरी, अमौक कश्यप, अनुराग शुक्ला, मंडल के अध्यक्ष शोलु सिंह, सुनील यादव, दिगंबर यादव, गोलू यादव, रवि सोनी, दीपक यादव, सक्षम गुप्ता, दिग्विजय सिंह, मुनेश्वर यादव, ईश्वर चौधरी, मोंटी यादव, शानू तिवारी, विकास सिंह, रॉनी मिश्रा, राहुल मंडल, रोहन सिंह उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply