कोरबा,09 मई 2022 (घटती-घटना)। भाजपा जिला कार्यालय में राज्य सभा संसद सदस्य सरोज पांडेय ने पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस सरकार को निरंकुश बताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री कोरबा कलेक्टर के ऊपर ष्ठरूस्न में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, और मुख्यमंत्री चुप रहते है. इस मामले में कोई बयान तक नहीं देते. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी नदारद रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री के प्रोटोकॉल में न होना और फोन में जवाब न देना, ये प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अंतर्कलह को प्रदर्शित करता है ढ्ढ उन्होंने कहा कि मुद्दों से जनता को ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री कभी परंपरा, संस्कृति, तो कभी भी भौरा खेलने लग जाते हैं. मूल मुद्दों से जनता को भटकढ्ढने के लिए ये सब किया जा रहा है ढ्ढ सरोज पांडेय ने यह भी कहा कि, प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ धोखा किया है, अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात को मुख्यमंत्री अपनी जुबान पर नहीं लेकर आते हैं ढ्ढ राज्यसभा सांसद सदस्य सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा….. कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं कर पाई ढ्ढ भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आम जनता से सीधा सम्पर्क कर रहे हैं ढ्ढ इसी कार्यक्रम के सिलसिले में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरबा पहुंची थीं ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …