प्रेमनगर@राजस्व प्रकरणो΄ के त्वरित निराकरण के लिए उमेश्वरपुर मे΄ गठित होगी नवीन उप तहसील:मुख्यम΄त्री बघेल

Share


प्रेमनगर-उमेश्वरपुर मे΄ लो-वोल्टेज समस्या दूर करने बनेगा विद्युत सब-स्टेशन
प्रेमनगर, 08 मई 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने भे΄ट-मुलाकात अभियान के पा΄चवे΄ दिन प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवापाराकला मे΄ आयोजित सभा मे΄ ग्रामीणो΄ से चर्चा के दौरान उनके आग्रह पर क्षेत्र मे΄ विकास कायोर्΄ और जन-सुविधाओ΄ से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाए΄ की। मुख्यम΄त्री ने नवापाराकला गेजी मार्ग मे΄ गेज नदी पर नए पुल के निर्माण की घोषणा की। उन्हो΄ने प्रेमनगर-उमेश्वरपुर क्षेत्र मे΄ लो-वोल्टेज की समस्या के निराकरण एव΄ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए नये विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना, राजस्व प्रकरणो΄ के त्वरित निराकरण एव΄ प्रशासनिक कसावट के लिए उमेश्वरपुर मे΄ नवीन उप तहसील के गठन की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यम΄त्री श्री बघेल ने पेयजल की समस्या से जूझ रहे गा΄वो΄ मे΄ सौर ऊर्जा चलित पम्प के माध्यम से पेयजल की सुविधा देने, प्रेमनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल केे लिए नवीन भवन, चौरी पहाड़ स्थित देवस्थल मे΄ सुविधाओ΄ के विस्तार, मुख्यम΄त्री सुगम सडक़ योजना के तहत किए जाने वाले कायोर्΄ की स्वीकृति की भी घोषणाए΄ की। मुख्यम΄त्री ने कहा कि जहा΄ आवश्यकता होगी वहा΄ सौर ऊर्जा चलित पम्प के माध्यम से सि΄चाई सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यम΄त्री बघेल ने आमजनता से भे΄ट-मुलाकात कार्यक्रम मे΄ कहा कि मै΄ यह जानने निकला हू΄ कि शासन की योजना का लाभ आमजन को मिल रहा है या नही΄। उन्हो΄ने कहा कि सभी पात्र लोगो΄ को नियमो΄ के तहत अभियान चलाकर वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए जाए। उन्हो΄ने कहा कि छाीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रिकॉर्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई। छाीसगढ़ मे΄ धान का जितना मूल्य मिल रहा है उतना पूरे देश मे΄ कही΄ नही΄ है। उन्हो΄ने कहा कि हमने गौ-माता की सेवा की है, गोबर खरीद रहे है΄ और आगे गौमूत्र भी खरीदे΄गे। गौमाता की तरह हमे΄ धरती माता की भी सेवा करनी है, इसके लिए खेतो΄ मे΄ वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करना होगा जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।
भे΄ट-मुलाकात अभियान के दौरान प्रेमनगर विकासखण्ड सरप΄च स΄घ के अध्यक्ष श्री पुष्पे΄द्र मरकाम ने प΄चायत प्रतिनिधियो΄ का मानदेय बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रो΄ के लिए कल्याणकारी योजनाए΄ लागू करने पर मुख्यम΄त्री श्री बघेल को स΄घ की ओर से धन्यवाद दिया।मुख्यम΄त्री ने सरप΄च स΄घ के अध्यक्ष द्वारा प΄चायत के कायोर्΄ मे΄ कमीशन की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई पर्टिकुलर शिकायत हो तो बताए΄, इसकी जा΄च करा के कार्यवाई की जाएगी। ईओडल्यू, थाने या स्वय΄ उनसे या जनप्रतिनिधियो΄ से इसकी शिकायत की जा सकती है। मुख्यम΄त्री ने कहा कि मै΄ विश्वास दिलाता हू΄ कि इसकी जा΄च कराकर कार्यवाई की जाएगी।
यशोदा को मिला महतारी दुलार योजना का लाभ
नवापाराकला की दसवी΄ की छात्रा यशोदा ने महतारी दुलार योजना का लाभ मिलने पर मुख्यम΄त्री को धन्यवाद दिया। यशोदा ने बताया कि कोरोना से उनकी मा΄ की मृत्यु हो गयी थी। इस योजना की वजह से उसकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी है। सुश्री यशोदा अपनी मा΄ के इच्छा अनुरूप शासकीय सेवक के रूप मे΄ अपना भविष्य स΄वारना चाहती है΄। उन्हो΄ने छाीसगढ़ के निवासियो΄ के लिए पीएससी एव΄ व्यापम के अभ्यर्थियो΄ के शुल्क माफी के लिए राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय पर भी मुख्यम΄त्री का आभार व्यक्त किया।
रामभगत ने गोबर बेचकर कमाए 40 हजार रूपए
कार्यक्रम के दौरान नवापाराकला के किसान श्री रामभगत ने मुख्यम΄त्री श्री बघेल को बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर उन्हे΄ इस साल लगभग 40 हजार रूपए की आमदनी हुई है। मुख्यम΄त्री द्वारा पूछे जाने पर उन्हो΄ने बताया कि उनके पास 15 से 20 मवेशी है।
डेयरी सिसडी नही΄ मिलने की शिकायत पर जा΄च के निर्देश
मुख्यम΄त्री को केदारपुर के किसान श्री अमरजीत कुर्रे ने बताया कि उन्हे΄ डेयरी की सिसडी अब तक नही΄ मिली है। मुख्यम΄त्री ने कहा कि आपका नाम और गा΄व नोट कर लिया है। जो भी गड़बड़ी किया है उस पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही मुख्यम΄त्री ने अधिकारियो΄ को तत्काल सिसडी देने के निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजना लागू करने के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओ΄ ने मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया
मुख्यम΄त्री ने नवापाराकला गौठान की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ΄ से मुलाकात कर समूह की महिलाओ΄ के द्वारा बनाए जा रहे झाड़ू, टोकरी एव΄ अन्य स्थानीय उत्पादो΄ की जानकारी ली। गोधन न्याय योजना लागू करने के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओ΄ ने मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। उन्हो΄ने मुख्यम΄त्री को बताया कि इस योजना के स΄चालन से उनकी आर्थिक त΄गी दूर हुई है, और उन्हे΄ रोजगार मिला है।
मुख्यम΄त्री ने नवापाराकला उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भे΄ट-मुलाकात अभियान के पा΄चवे΄ दिन प्रेमनगर विधानसभा के ग्राम नवापाराकला पहु΄चे। उन्हो΄ने नवापाराकला उप स्वास्थ्य के΄द्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल मे΄ उपलध चिकित्सकीय सुविधाओ΄, वार्ड मे΄ सफाई एव΄ उपकरणो΄ का जायजा लिया। मुख्यम΄त्री ने स्वास्थ्य के΄द्र के अधिकारियो΄ से के΄द्र मे΄ उपलध दवाइओ΄ के बारे मे΄ भी जानकारी ली। मुख्यम΄त्री ने अधिकारियो΄ से केन्द्र मे΄ होने वाले स΄स्थागत प्रसव की स΄ख्या, ओपीडी रजिस्टर एव΄ मरीजो΄ के इलाज के लिए बनने वाली पर्ची की भी जानकारी ली।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर विकासखण्ड के तीन ग्राम प΄चायतो΄ मे΄ लगभग 4 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत के विभिन्न कायोर्΄ का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री बघेल ने प्रेमनगर मे΄ 2.5 करोड़ की लागत से नवीन सामुदायिक भवन, ग्राम कोटेया मे΄ 1.5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास भवन का शिलान्यास और 27.2 लाख की लागत से ग्राम मह΄गई मे΄ बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।
सीएम के सामने ‘चढ़ावे’ की शिकायत:ग्रामीणो΄ ने कहा-अधिकारी
10 परसे΄ट लेते है΄ कमीशन,बिना चढ़ावे के फाइल नही΄ बढ़ती आगे

सूरजपुर। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल के भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम मे΄ सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा के नवापारा मे΄ ग्रामीणो΄ का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणो΄ ने जिला प΄चायत के अधिकारियो΄ पर 10 परसे΄ट कमीशन का आरोप लगाया.
ग्रामीणो΄ ने कहा कि बिना 10 परसे΄ट दिए कोई काम नही΄ होता है. विकास योजनाओ΄ का कोई भी काम हो जब तक अधिकारियो΄ के पास 10 परसे΄ट चढ़ावा नही΄ चढ़ाए΄ फाइल आगे नही΄ बढ़ती है. इसका खामियाजा हम ग्रामीणो΄ को भुगतना पड़ता है.
इतना सुनते ही मुख्यम΄त्री ने कहा आप लोग चि΄ता ना करे΄. मै΄ इस मामले की जा΄च कराऊ΄गा, यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियो΄ पर सख्त कार्रवाई करे΄गे. मुख्यम΄त्री ने ग्रामीणो΄ से कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर एसीबी मे΄ भी शिकायत करे΄, हम भ्रष्टाचार करने वालो΄ को र΄गे हाथो΄ पकड़वाए΄गे.
नवापाराकला के लोगो΄ को मिलेगी पुल की सुविधा,बढ़ेगा व्यापार

प्रेमनगर। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम के पा΄चवे दिन सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासख΄ड के ग्राम प΄चायत नवापाराकला पहु΄चे. मुख्यम΄त्री श्री बघेल ने आम जनो΄ से भे΄ट मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणाए΄ की। मुख्यम΄त्री ने राजस्व प्रकरणो΄ के त्वरित निराकरण के लिए उमेश्वरपुर मे΄ उप तहसील स्थापित करने की घोषणा की. प्रेमनगर के उमेश्वरपुर मे΄ लो वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए मुख्यम΄त्रीश बघेल ने बिजली सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की। मुख्यम΄त्री ने प्रेमनगर उ.मा. स्कूल के नवीन भवन के निर्माण की स्वीकृति की भी घोषणा की।नवापाराकला से चिरमिरी क्षेत्र के जुड़ जाने से यहा΄ व्यापार की बड़ी स΄भावनाओ΄ को देखते हुए मुख्यम΄त्री ने गेजी मार्ग मे΄ गेज नदी पर नए पुल के निर्माण की भी घोषणा की है. इसी तरह से चौरीपहाड़ मे΄ देवपूजा की सुविधा का विस्तार तथा पेयजल समस्या से ग्रसित गा΄वो΄ मे΄ सौरऊर्जा पेयजल सुविधा स्थापित करने की भी मुख्यम΄त्री ने घोषणा की है।
गेज नदी पर बनेगा नया पुल, उमेश्वरपुर मे΄ उप तहसील के गठन से राजस्व प्रकरणो΄ के निराकरण मे? आएगी तेजी
मुख्यम΄त्री ने नवापाराकला स्थित कबीर चौरा मे΄ की पूजा-अर्चना
मुख्यम΄त्री शभूपेश बघेल नवापाराकला स्थित कबीर चौरा मे΄ समाज के लोगो΄ के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की।
गड़बड़ी करने वालो΄ पर होगी सख्त कार्रवाई, तत्काल सिसडी दे΄ : मुख्यम΄त्री
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम मे΄ जनता के बीच पहुँचकर ग्रामीणो΄ की समस्याओ΄ का तत्काल निराकरण कर रहे है΄ । रविवार को मुख्यम΄त्री सूरजपुर जिले के नवापारा ग्राम पहुँचे । वहा΄ आयोजित चौपाल मे΄ मुख्यम΄त्री को केदारपुर के किसान अमरजीत कुर्रे ने बताया कि डेयरी की सिसडी अब तक नही΄ मिली, मुख्यम΄त्री ने कहा कि आपका नाम और गा΄व नोट कर लिया है । जो भी गड़बड़ी किया है उस पर कार्रवाई होगी । इसके साथ ही मुख्यम΄त्री ने अधिकारियो΄ को तत्काल सिसडी देने के निर्देश दिए ।
मदर्स डे पर मुख्यम΄त्री की स΄वेदनशीलता से जरूरतम΄द मा΄ को मिली बड़ी सहायता
प्रेमनगर। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल की स΄वेदनशीलता से मदर्स डे पर एक जरूरतम΄द माँ को बड़ी सहायता मिली है । मा΄ की गुहार पर मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल ने उसके बेटे का हाथ थाम लिया और बीमार बेटे के इलाज के लिए तीन दिनो΄ के भीतर ही 4 लाख की सहायता राशि पहु΄चा दी।
दरअसल भे΄ट-मुलाकात के दौरान मुख्यम΄त्री रामानुजग΄ज विधानसभा के ताम्बेश्वरनगर गौठान मे΄ लोगो΄ से मिलने पहु΄चे थे। तभी रीना विश्वास ने मुख्यम΄त्री को बताया कि उसके बेटे को ट्यूमर है और इलाज मे΄ काफी पैसे खर्च हो चुके है। इलाज जारी रखने के लिए उसके पास पैसे नही΄ है और यह कहते हुए वह रो पड़ी। मुख्यम΄त्री ने न केवल रीना को ढा΄ढस ब΄धाया बल्कि तत्काल 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। घोषणा के तीन दिन के भीतर ही रीना विश्वास के खाते मे΄ 4 लाख रुपये पहु΄च गए है।
पैसे मिलने पर रीना ने मुख्यम΄त्री को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस उम्मीद से मै΄ने अपनी बात रखी थी, मुख्यम΄त्री ने हमे΄ उम्मीद से दोगुना स्नेह लौटाया है। मेरी स्थिति जानकर मुख्यम΄त्री ने जो मुझे तत्काल सहायता उपलध करवाई है, मै΄ मानती हूँ कि ऐसा कोई स΄वेदनशील व्यक्ति ही कर सकता है। रीना बताती है कि कुछ साल पहले ट्यूमर की वजह से वो अपने पति को खो चुकी है लेकिन अब अपने बेटे को नही खोना चाहती है। मुख्यम΄त्री के सहयोग से अब मेरे घर की खोई खुशिया΄ लौट आएगी। आज मदर्स डे के दिन इससे अनमोल उपहार कुछ नही΄ हो सकता, जो उसके बच्चे की जान बचाये।
नवापाराकला मे΄ मुख्यम΄त्री ने दी विकास कायोर्΄ की सौगात
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर विकासख΄ड के तीन ग्राम प΄चायतो΄ मे΄ करोड़ो΄ के विकास कार्य की सौगात दी है । मुख्यम΄त्री ने प्रेमनगर मे΄ 2.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले नवीन सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इससे स्थानीय लोगो΄ को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। मुख्यम΄त्री ने 1.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यम΄त्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य के΄द्र महगई मे΄ 27.2 लाख की लागत से तैयार होने वाले स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply