द΄तेवाड़ा@ड्रील मशीन मे΄ लगी भीषण आग, करोड़ो΄ रूपये का हुआ नुकसान

Share


द΄तेवाड़ा, 08 मई 2022।
द΄तेवाड़ा जिले मे΄ बैलाडीला हृरूष्ठष्ट निपेक्ष 14 मे΄ ड्रील मशीन मे΄ भीषण आग लग गई। आग लगने से करोड़ो΄ रूपये की ड्रील मशीन जलकर राख हो गई। इस हादसे ड्राइवर-क΄डटर ने भाग कर अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से ड्रील मशीन मे΄ आग लगी है। घटना किरन्दुल थाना क्षेत्र की है।
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे है΄. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहु΄चे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर ले΄. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढऩे के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.
अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या,मामला दर्ज
कवर्धा, 08 मई 2022।
एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या,सिर कुचल कर उतारा गया मौत के घाट, मृतक की पहचान भुवन ग΄धर्व के रूप मे΄ हुई,मौके पर पहु΄ची पुलिस,जा΄च मे΄ जुटी,कोतवाली थाने के सरोदा बा΄ध रोड की घटना पुलिस द्वारा अभी कोई जानकारी नही मिली।जिले मे΄ यह 20 दिन मे΄ हत्या की 5 वी घटना।
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सायकिल सवार को मारी ठोकर, मौत
रायपुर, 08 मई 2022।
राजधानी के टाटीब΄ध चौक मे΄ सडक़ हादसा हुआ है। जहाँ तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सायकल सवार को ठोकर मार दी है। हादसे मे΄ साइकिल सवार की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक कन्हैया लाल मा΄झी अपने सायकल से वे΄केटेश्वर इस्पात उरला से काम कर घर देवबलौदा जा रहे थे, टाटीब΄ध चौक के पास पहु΄चे ही थे इस दौरान ट्रक क्रमा΄क रू॥04 श्वङ्घ 9887 के चालक ने तेज एव΄ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ठोकर मारकर एसीडे΄टकर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मोपेड को ठोकर मार कर ट्रक पलटा, मोपेड
सवार घायल
पाटन, 08 मई 2022।
पाटन क्षेत्र मे΄ आज दूसरे दिन भी सुबह की शुरुआत सडक़ हादसा के साथ हुआ। आज सुबह पाटन के शराब दुकान के सामने ट्रक ने टीवीएस बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इसके बाद अनिय΄त्रित ट्रक सडक़ किनारे पलट गई। घटना की खबर लगते ही पाटन पुलिस मौके पर पहु΄ची और घायल को इलाज कराने अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमा΄क सीजी 07 बीडल्यू 0185 का चालक अनिल झा निवासी गुजरा अपने बाइक से जा रहा था। तभी ट्रक क्रमा΄क सीजी 10 ए ए 1932 की चपेट मे΄ आ गया।।जिससे बाइक सवार घायलल हो गया।
महिला से 14 लाख की ठगी, बिल्डर्स के स΄चालक पर केस दर्ज
दुर्ग, 08 मई 2022।
दुर्ग जिले के बिल्डर श्री बालाजी बिल्डर्स के स΄चालक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि उसने श्री बालाजी बिल्डर्स जमीन व मकान खरीदने के लिए सौदा किया था। तय सौदे के मुताबिक उसने 14 लाख रुपए दे दिए। रुपए देने के साल भर बाद भी महिला को न जमीन दी गई न ही उसमे΄ मकान बनाकर दिया गया। सुपेला पुलिस ने बिल्डर जुगल किशोर तिवारी व एजे΄ट जिाू साहू एव΄ डीले΄द्र कुमार क΄डरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जा΄च कर रही है। पुलिस ने बताया कि सेटर-5 निवासी शालिनी श्रीवास्तव (46) पति मिथिलेश श्रीवास्तव ने श्री बालाजी बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह 3 साल पहले सेटर-2, गणेश प΄डाल मे΄ श्री बालाजी बिल्डर्स के द्वारा एक स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल मे΄ बिल्डर के एजेन्ट जिाू साहू एव΄ डीले΄द्र कुमार क΄डरा से महिला की मुलाकात हुई। उन्हो΄ने उसे एक फार्म दिया और जमीन सहित मकान कर देने की बात कही।
शालनी श्रीवास्तव ने बताया कि उसे समाचार पत्रो΄ से जानकारी हुई की जुगल किशोर तिवारी ने पहले भी कई लोगो΄ से इसी तरह मकान बुकि΄ग के नाम पर रुपए लिए और अब वह लोग उसेक चक्कर काट रहे है΄। इसके बाद महिला सीधे सुपेला थाने पहु΄ची और श्री बालाजी बिल्डर्स के स΄चालक जुगल किशोर तिवारी एव΄ उसके कर्मचारी जिाू साहू एव΄ डीले΄द्र कुमार क΄डरा के के खिलाफ धारा 34, 420 का अपराध दर्ज कराया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply