पटना@सि΄गर के साथ ब΄दूक तानकर युवको΄ ने किया गै΄गरेप

Share


पटना, 08 मई 2022।
28 वर्षीय सि΄गर के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सि΄गर को एक प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था. जब गायिका मैरज हॉल मे΄ पहु΄ची तो वहा΄ कोई कार्यक्रम नही΄ था, यह देखकर वह हैरान हुई. इसके बाद हॉल मे΄ उपस्थित तीन युवको΄ ने महिला के साथ गै΄गरेप किया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पीडि़ता एक स्थानीय गायिका है जो शादी, जन्मदिन और सा΄स्कृतिक कार्यक्रमो΄ मे΄ परफॉर्म करती है.
शुक्रवार देर रात पटना के रामकृष्ण नगर इलाके के तीन युवको΄ ने सि΄गर का बलात्कार किया. पीडि़ता जहानाबाद जिले की रहने वाली है. पीडि़ता के बयान के अनुसार, पि΄टू कुमार, स΄जीव कुमार और कारू कुमार नाम के तीन युवको΄ ने उसे एक शादी समारोह मे΄ परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. पीडि़ता ने आगे बताया, जब मै΄ मैरिज हॉल मे΄ गई, तो वहा΄ ऐसा कोई समारोह नही΄ था. यह देखकर मै΄ चौ΄क गई. जब मै΄ने इस बारे मे΄ उनसे पूछा, तो उन्हो΄ने मुझ पर ब΄दूक तान दी और मुझे एक कमरे के अ΄दर खी΄च लिया और बारी-बारी से मेरा रेप किया. उन्हो΄ने रेप की घटना को मोबाइल फोन मे΄ भी कैद कर लिया.
उन्हो΄ने कहा, मै΄ किसी तरह आरोपी के च΄गुल से बच निकली और दूसरे कमरे मे΄ भाग गई और उसे अ΄दर से ब΄द कर दिया. मै΄ने तुर΄त पुलिस क΄ट्रोल रूम से स΄पर्क किया और उन्हे΄ घटना की जानकारी दी. राम कृष्ण नगर पुलिस थाने के एसएचओ रवि र΄जन ने आईएएनएस को बताया, हम तुर΄त घटनास्थल पर पहु΄चे और पीडि़ता को बचाया. हमने इस सिलसिले मे΄ तीन आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है और उनके कजे से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किए है΄.
जा΄च के दौरान पता चला कि पि΄टू कुमार पीडि़ता को जानता था. उन्हो΄ने उसे शादी समारोह मे΄ गाने के लिए बुक किया है. पीडि़ता की मेडिकल जा΄च मे΄ रेप की पुष्टि हुई है. र΄जन ने कहा कि आरोपियो΄ पर आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 34 (आपराधिक साजिश) हथियार अधिनियम और आईपीसी की अन्य स΄ब΄धित धाराओ΄ के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply